UPPSC RO ARO Exam Date 2026: यूपी आरओ एआरओ मेंस एग्जाम डेट घोषित, इन तिथियों में होगी परीक्षा
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने आरओ-एआरओ भर्ती परीक्षा 2026 को लेकर अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट जारी किया है। आयोग की ओर से आरओ-एआरओ मेंस परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है।
UPPSC RO ARO Exam Date 2026
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने आरओ-एआरओ भर्ती परीक्षा 2026 को लेकर अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट जारी किया है। आयोग की ओर से आरओ-एआरओ मेंस परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। यह परीक्षा 2 और 3 फरवरी 2026 को आयोजित की जाएगी। लंबे समय से परीक्षा तिथि का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए यह बड़ी राहत की खबर है।
आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, परीक्षा के पहले दिन पहली पाली में सामान्य अध्ययन का पेपर आयोजित किया जाएगा। यह पेपर प्रारंभिक परीक्षा के पैटर्न के अनुरूप होगा। इसकी टाइमिंग सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक निर्धारित की गई है। इसके बाद दूसरी पाली में सामान्य हिंदी एवं आलेखन का पेपर लिया जाएगा, जो पारंपरिक (सब्जेक्टिव) प्रकृति का होगा। इस पेपर की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक चलेगी।
पहले दिन ही सेक्शन-2 के अंतर्गत वस्तुनिष्ठ (ऑब्जेक्टिव) सामान्य शब्द ज्ञान एवं व्याकरण का पेपर भी आयोजित किया जाएगा। यह परीक्षा सायं 4:30 बजे से 5 बजे तक होगी। आयोग ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे परीक्षा से संबंधित दिशा-निर्देशों और समय सारिणी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर समय से परीक्षा केंद्र पर पहुंचें।
यूपी आरओ-एआरओ मेंस परीक्षा राज्य की प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। ऐसे में अभ्यर्थियों को परीक्षा तिथियों के अनुसार अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने की सलाह दी जा रही है।