REET Mains Admit Card 2026: ग्रेड-3 शिक्षक भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र कल होंगे जारी, 17 जनवरी से शुरू होगा एग्जाम
आरएसएसबी द्वारा REET Mains ग्रेड-3 शिक्षक भर्ती परीक्षा 17 से 20 जनवरी 2026 तक आयोजित की जाएगी। 17 जनवरी को परीक्षा एक ही शिफ्ट में होगी।
REET Mains Admit Card 2026
राजस्थान में शिक्षक बनने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB), जयपुर की ओर से REET Mains ग्रेड-3 शिक्षक भर्ती परीक्षा 2026 के लिए प्रवेश पत्र कल यानी मंगलवार को जारी किए जाएंगे। बोर्ड ने यह जानकारी अपनी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से दी है।
जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे RSSB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे। बोर्ड की ओर से किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र डाक या व्यक्तिगत रूप से नहीं भेजा जाएगा।
17 से 20 जनवरी तक होगी परीक्षा
आरएसएसबी द्वारा REET Mains ग्रेड-3 शिक्षक भर्ती परीक्षा 17 से 20 जनवरी 2026 तक आयोजित की जाएगी। 17 जनवरी को परीक्षा एक ही शिफ्ट में होगी। 18, 19 और 20 जनवरी को परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी।
परीक्षा का समय:
- पहली शिफ्ट: सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक
- दूसरी शिफ्ट: दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक
- ऐसे करें REET Mains Admit Card 2026 डाउनलोड
एडमिट कार्ड जारी होने के बाद अभ्यर्थी नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं—
- सबसे पहले राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- होम पेज पर मौजूद Admit Card लिंक पर क्लिक करें
- संबंधित भर्ती परीक्षा का लिंक चुनें
- मांगी गई लॉगिन जानकारी जैसे आवेदन संख्या और जन्मतिथि दर्ज करें
- सबमिट करते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट सुरक्षित रख लें
परीक्षा से पहले इन बातों का रखें ध्यान
अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि परीक्षा के दिन एडमिट कार्ड के साथ वैध फोटो पहचान पत्र जरूर लेकर जाएं। साथ ही परीक्षा केंद्र पर तय समय से पहले पहुंचें और बोर्ड द्वारा जारी सभी निर्देशों का पालन करें।