हरियाणा पुलिस में 5500 पदों पर भर्ती शुरू, जानें योग्यता
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने पुलिस कॉन्स्टेबल के कुल 5500 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है।
Haryana Constable Vacancy 2026
हरियाणा पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने पुलिस कॉन्स्टेबल के कुल 5500 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 25 जनवरी 2026 तय की गई है। फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को एचएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
इस भर्ती में वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की हो। इसके साथ ही मैट्रिक स्तर पर हिंदी या संस्कृत विषय का अध्ययन अनिवार्य रखा गया है। उम्र सीमा की बात करें तो अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट मिलेगी। आयु की गणना 1 जनवरी 2026 के आधार पर की जाएगी। सभी आवेदकों के लिए CET ग्रुप-C परीक्षा पास होना जरूरी है।
भर्ती के तहत कुल 5500 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इनमें 4500 पद मेल कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी), 600 पद फीमेल कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) और 400 पद मेल कॉन्स्टेबल रेलवे पुलिस के लिए निर्धारित किए गए हैं। खास बात यह है कि इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए किसी भी श्रेणी के उम्मीदवार को कोई शुल्क नहीं देना होगा, यानी आवेदन पूरी तरह निशुल्क है।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले निर्धारित पोर्टल पर जाकर नया पंजीकरण करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद जरूरी व्यक्तिगत और शैक्षणिक विवरण भरकर आवेदन फॉर्म पूरा करना होगा। इसके बाद फोटो, हस्ताक्षर और आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर फॉर्म सबमिट करना होगा। भविष्य के लिए फॉर्म का प्रिंटआउट सुरक्षित रखना जरूरी है।
चयन प्रक्रिया की बात करें तो CET मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों को पहले फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT) और फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट (PST) के लिए बुलाया जाएगा। ये दोनों चरण क्वालिफाइंग होंगे। इसके बाद सफल अभ्यर्थियों को नॉलेज टेस्ट में शामिल होना होगा। सभी चरणों के प्रदर्शन के आधार पर अंतिम मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।