SSC CGL Tier-II Admit Card 2025: इस तारीख को जारी होगा एडमिट कार्ड, परीक्षा से पहले जान लें पूरी डिटेल

SSC CGL Tier-II Admit Card 2025 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख घोषित कर दी है। जानें परीक्षा शेड्यूल और एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका।

Updated On 2026-01-12 15:49:00 IST

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख घोषित कर दी है।

SSC CGL Tier-II Admit Card: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने Combined Graduate Level (CGL) परीक्षा 2025 के Tier-II को लेकर अहम जानकारी साझा की है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि Tier-II परीक्षा का एडमिट कार्ड परीक्षा से 2 से 3 दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी किया जाएगा।

आयोग ने क्या कहा?

SSC द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस के मुताबिक, Tier-II परीक्षा के लिए 'Admission Certificate' को निर्धारित परीक्षा तिथि से करीब 02 से 03 दिन पहले डाउनलोड के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। उम्मीदवार उसी लॉगिन मॉड्यूल के जरिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे, जिससे वे पहले अन्य SSC परीक्षाओं के दस्तावेज डाउनलोड करते रहे हैं।

आधिकारिक नोटिस यहां पढ़ें:

SSC CGL Tier-II 2025: परीक्षा कार्यक्रम

SSC CGL Tier-II परीक्षा अलग-अलग पेपर और टेस्ट के लिए तय शेड्यूल के अनुसार आयोजित की जाएगी।

Skill Test (DEST): 18 जनवरी 2026

मैथ्स, रीजनिंग, इंग्लिश, जनरल अवेयरनेस, कंप्यूटर नॉलेज और स्टैटिस्टिक्स: 19 जनवरी 2026

SSC CGL Tier-II Admit Card कैसे डाउनलोड करें?

Tier-II परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं:

  • सबसे पहले ssc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर लॉगिन सेक्शन में अपनी डिटेल्स दर्ज करें।
  • लॉगिन के बाद Admit Card / Admission Certificate लिंक पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखेगा, इसे डाउनलोड करें।
  • भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट जरूर निकाल लें।

Tier-I पास उम्मीदवार ही देंगे Tier-II परीक्षा

SSC CGL Tier-II परीक्षा में केवल वही अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं, जिन्होंने Tier-I परीक्षा सफलतापूर्वक पास की है। आयोग ने Tier-I का रिजल्ट 18 दिसंबर 2025 को घोषित किया था। वहीं, Tier-I की आंसर-की अक्टूबर 2025 में जारी की गई थी। Tier-I परीक्षा सितंबर से अक्टूबर 2025 के बीच देशभर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित हुई थी।

उम्मीदवारों को सलाह

SSC ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे ssc.gov.in वेबसाइट पर नियमित रूप से नजर बनाए रखें, ताकि एडमिट कार्ड, परीक्षा निर्देश और अन्य जरूरी अपडेट समय पर मिल सकें।

Tags:    

Similar News