राजस्थान REET मेन्स एडमिट कार्ड 2026: डाउनलोड लिंक एक्टिव, जानिए परीक्षा तिथि, ड्रेस कोड और पूरी गाइड

REET Mains Admit Card 2026 जारी- राजस्थान RSSB ने लेवल-1 और लेवल-2 टीचर भर्ती के लिए एडमिट कार्ड जारी किए। यहां जानें डाउनलोड लिंक, परीक्षा तिथि, ड्रेस कोड और पूरी गाइड।

Updated On 2026-01-12 20:38:00 IST

REET मेन्स 2026 का एडमिट कार्ड जारी। लेवल-1 और लेवल-2 टीचर भर्ती के लिए डाउनलोड लिंक, परीक्षा शेड्यूल और जरूरी निर्देश यहां पढ़ें।

राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड (RSSB) ने REET मेन्स 2026 के लिए एडमिट कार्ड 12 जनवरी 2026 को जारी कर दिए हैं। यह भर्ती प्राइमरी स्कूल टीचर (लेवल-1) और अपर प्राइमरी स्कूल टीचर (लेवल-2) के लिए है।

उम्मीदवार अपना हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in या recruitment.rajasthan.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा 17 से 20 जनवरी 2026 तक विभिन्न शिफ्टों में आयोजित होगी।

REET मेन्स एडमिट कार्ड 2026: डायरेक्ट डाउनलोड वेबसाइट

rssb.rajasthan.gov.in

recruitment.rajasthan.gov.in

REET मेन्स एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें? (स्टेप-बाय-स्टेप)

  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • Admit Card / Latest Notifications सेक्शन खोलें।
  • “Direct Recruitment of Primary and Upper Primary School Teacher 2025–26” लिंक पर क्लिक करें।
  • Application Number और Date of Birth दर्ज करें।
  • कैप्चा भरकर Submit / Get Admit Card पर क्लिक करें।
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकाल लें।

एडमिट कार्ड में क्या-क्या जानकारी होगी?

  • परीक्षा तिथि और शिफ्ट टाइम
  • परीक्षा केंद्र का पूरा पता
  • रिपोर्टिंग समय
  • उम्मीदवार का नाम, फोटो और रोल नंबर
  • परीक्षा से जुड़े जरूरी निर्देश

रिपोर्टिंग सलाह: परीक्षा केंद्र पर कम से कम 2 घंटे पहले पहुंचें। एंट्री परीक्षा से 1 घंटा पहले तक ही मिलेगी।

आईडी अनिवार्य: आधार कार्ड/अन्य वैध फोटो आईडी साथ रखें।

REET मेन्स 2026 ड्रेस कोड और सख्त गाइडलाइंस

  • जींस पूरी तरह प्रतिबंधित
  • पुरुष: फुल/हाफ स्लीव शर्ट या टी-शर्ट, कुर्ता-पजामा, पैंट
  • महिला: सलवार-सूट (चुन्नी सहित), साड़ी, कुर्ता या फुल/हाफ स्लीव शर्ट
  • इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मना: मोबाइल, स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ, कैलकुलेटर, घड़ी
  • अन्य प्रतिबंध: धूप का चश्मा, बेल्ट, हैंडबैग, हेयरपिन, ताबीज, टोपी/हैट, स्कार्फ, स्टोल, शॉल, मफलर, टाई, मेटल चेन वाली जैकेट/ब्लेजर

कुल वैकेंसी विवर

  • लेवल-1 (कक्षा 1–5): 5,636 पद
  • लेवल-2 (कक्षा 6–8): 2,123 पद

कुल पद: 7,759

चयन प्रक्रिया

लिखित परीक्षा (REET मेन्स)

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

सफल उम्मीदवारों को राजस्थान सरकार के स्कूलों में थर्ड ग्रेड टीचर के रूप में नियुक्ति मिलेगी।

एडमिट कार्ड में गलती हो तो क्या करें?

यदि नाम, फोटो, कैटेगरी या अन्य विवरण में त्रुटि हो, तो तुरंत RSSB हेल्पलाइन से संपर्क करें या जयपुर कार्यालय में सूचना दें। परीक्षा से पहले सभी निर्देश ध्यान से पढ़ें।

Tags:    

Similar News