UP Police Exam Date: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा की तारीख जारी, यहां देखें पूरा शेड्यूल

UP Police
X
UP Police Exam Date: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा की तारीख जारी कर दी गई है। भर्ती के लिए ऑनलाइन लिखित परीक्षा का आयोजन 29 जनवरी से 10 फरवरी 2024 के बीच किया जाएगा।

UP Police Exam Date: यूपी पुलिस बोर्ड में इन दिनों खाली पदों को भरने के लिए कई भर्तियां निकली हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की तरफ से कॉन्स्टेबल और सब इंस्पेक्टर जैसे पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन हाल ही में जारी हुआ है। इसके अलावा, साल 2022 में हजारों पदों पर निकली वैकेंसी के लिए परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई है। जिसके तहत असिस्टेंट ऑपरेटर, हेड ऑपरेटर व कर्मशाला कर्मचारी भर्ती के लिए ऑनलाइन लिखित परीक्षा का आयोजन 29 जनवरी से 10 फरवरी 2024 के बीच किया जाएगा।

कुल कितने पदों पर होगी भर्तियां
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 2022 के तहत, मार्च 2022 में आवेदन प्रक्रिया पूरी की गई थी। जिसमें असिस्टेंट ऑपरेटर पद पर कुल 1374, हेड ऑपरेटर यांत्रिक के 936 और कर्मशाला कर्मचारी के कुल 120 भर्तियां की जाएंगी।

जल्द जारी होगा एडमिट कार्ड
परीक्षा शहर और परीक्षा केन्द्र की जानकारी एडमिट कार्ड में दी जाएगी। एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले जारी कर दिया जायेगा। इसके अलावा यूपी पुलिस भर्ती प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने परीक्षा पैटर्न भी जारी कर दिया है।

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा पैटर्न
तीनों पदों की भर्ती परीक्षाएं 400-400 मार्क्स के साथ ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। हर सवाल 2.5 मार्क्स का होगा। इसमें कुल 160 सवाल किये जाएंगे। जिसमें सामान्य हिंदी, साइंस-सामान्य ज्ञान, संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता परीक्षा, मानसिक अभिरूचि परीक्षा व तार्किक परीक्षा से 40-40 सवाल किये जाएंगे। परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को कुल ढाई घंटे दिये जाएंगे। इसमें कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा, शारीरिक मापदंड और दक्षता टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story