Honda Elevate Apex: 9-इंच इन्फोटेनमेंट, 360 डिग्री कैमरा, वेंटिलेटेड सीट; इस SUV का समर एडिशन लॉन्च

होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (HCIL) के पोर्टफोलियो में एकमात्र SUV एलिवेट है। इस कार को लगातार सेल्स में गिरावट का सामना करना पड़ रहा है।

By :  Desk
Updated On 2025-05-06 15:27:00 IST
Honda Elevate Apex Summer Edition

Honda Elevate Apex Summer Edition Gets New Features: होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (HCIL) के पोर्टफोलियो में एकमात्र SUV एलिवेट है। इस कार को लगातार सेल्स में गिरावट का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, कंपनी इसकी सेल्स में इजाफा करने के लिए सभी तरह के प्रयास कर रही है। अब कंपनी ने एलिवेट एपेक्स समर एडिशन की कीमतों को रिवाइज्ड किया है। साथ ही, इसके फीचर्स में भी कई फेरबदल किए हैं। कंपनी ने सितंबर 2024 में एलिवेट एपेक्स एडिशन लॉन्च किया था। इसे V और VX ट्रिम्स के साथ पेश किया गया था। एपेक्स के समर एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत 12.39 लाख रुपए है।

वेंटिलेटेड सीट का ऑप्शन मिलेगा
कंपनी ने बताया कि ये कीमत सीमित समय के लिए ही लागू होगी। एपेक्स एडिशन की तरह ही इसके एक्सटीरियर में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट मिलते हैं जिसमें एपेक्स एडिशन बैज और अन्य सामान शामिल हैं। इस नए एडिशन के साथ स्टैंडर्ड फिटमेंट के रूप में वेंटिलेटेड सीटें मिलती हैं। हालांकि, वेंटिलेटेड सीटें अभी भी ऑप्शनल एक्सेसरी हैं और एपेक्स समर एडिशन का हिस्सा नहीं हैं। इसमें एक नई और बड़ी 9-इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन मिलती है। जो 360-डिग्री कैमरा को सपोर्ट करती है।

ये भी पढ़ें... इस दमदार SUV का नया एक्सक्लूसिव एडिशन लॉन्च, लिमिटेड ग्राहक ही खरीद पाएंगे

CNG रेट्रोफिट किट भी मिलेगी
कंपनी समर एडिशन में एक्स्ट्रा सेफ्टी भी देती है। होंडा इसमें 360-डिग्री कैमरा फीचर्स को स्टैंडर्ड एलिवेट के हाई ट्रिम्स में भी इंटीग्रेटेड करेगी। इसके अलावा, होंडा एलिवेट एपेक्स समर एडिशन में आइवरी लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री और डैशबोर्ड और डोर एलिमेंट्स पर सॉफ्ट-टच एलिमेंट्स के साथ समान आइवरी और ब्लैक डुअल टोन इंटीरियर मिलना जारी है। कंपनी गवर्नमेंट अप्रूव्ड CNG रेट्रोफिट किट भी दे रही है, जो होंडा अमेज और एलिवेट के साथ मिलती है।

ये भी पढ़ें... सामने आ गया इस 7-सीटर कार का टीजर, कंपनी 8 मई को उठाएगी इस पर से पर्दा

इंजन में कोई चेंजेस नहीं किए
होंडा एलिवेट में 1.5-लीटर चार-सिलेंडर VTEC पेट्रोल इंजन मिलता, जो 121 PS का पावर और 145 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या CVT ऑटोमैटिक यूनिट से जोड़ा गया है। एलिवेट का माइलेज करीब 16 से 17 किमी/लीटर होगा। एलिवेट का ग्राउंड क्लीयरेंस 220mm और बूट स्पेस 458 लीटर तक का है। एलिवेट V MT एपेक्स एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत 12.86 लाख रुपए से शुरू होती है। वहीं, VX CVT एपेक्स एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत 15.25 लाख रुपए है।

(मंजू कुमारी)

Similar News