Honda Cars: होंडा भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी 3 नए मॉडल, जानें कौन-कौन सी गाड़ियां शामिल

Honda Elevate EV
X
Honda Elevate EV
Honda Cars: Elevate EV पहली इलेक्ट्रिक SUV होगी, जिसे 2026 की पहली छमाही में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। होंडा की आगामी गाड़ियां भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड सेगमेंट में धमक बढ़ाएंगी।

Honda Cars: होंडा कार्स इंडिया ने हाल के महीनों में घरेलू बाजार में शानदार प्रदर्शन जारी रखा है। कंपनी ने लगातार मजबूत बिक्री दर्ज की है और इस सफलता को आगे बढ़ाते हुए वह आने वाले समय में कई नए मॉडल लॉन्च करने की योजना बना रही है। आइए जानते हैं कुछ प्रमुख आगामी कारें।

1. Honda Elevate EV

  • होंडा Elevate EV होंडा की पहली इलेक्ट्रिक SUV होगी, जिसे 2026 की पहली छमाही में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। इस इलेक्ट्रिक SUV का डिज़ाइन मौजूदा ICE (Internal Combustion Engine) वर्जन से काफी मिलता-जुलता होगा, लेकिन इसमें कुछ विशिष्ट EV एलिमेंट्स भी जोड़े जाएंगे ताकि इसे एक इलेक्ट्रिक मॉडल की पहचान मिल सके।
  • इसमें 40 से 60 kWh का बैटरी पैक दिया जा सकता है, जो एक बार चार्ज करने पर लगभग 400 से 500 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज प्रदान करने में सक्षम होगा। ड्राइवट्रेन की बात करें तो यह कार फ्रंट-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर और फ्रंट-व्हील ड्राइव (FWD) सिस्टम के साथ आएगी।
  • फीचर्स के तौर पर इसमें 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 360-डिग्री कैमरा और पावर्ड ड्राइवर सीट्स जैसे प्रीमियम और स्मार्ट फीचर्स शामिल किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें...अगले महीने लॉन्च होंगी कई नई कारें और एसयूवी, जानें लिस्ट में कौन-कौन शामिल

2) Honda ZR-V Hybrid

  • Honda ZR-V SUV, जो पहले से ही ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध है, जल्द ही भारतीय बाजार में हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ पेश की जा सकती है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह एसयूवी दो इंजन विकल्पों – 1.5 लीटर और 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन – के साथ आती है। भारत में इसके 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन वाले मॉडल को डुअल-मोटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सिस्टम के साथ लॉन्च किए जाने की संभावना है। माइलेज के मामले में यह SUV लगभग 22.2 किलोमीटर प्रति लीटर तक की दक्षता दे सकती है।
  • इसके फीचर्स में 10.2-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जिंग, पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स, छह एयरबैग्स, 360 डिग्री कैमरा और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसी उन्नत सुविधाएं शामिल होंगी, जो इसे एक प्रीमियम और सुरक्षित विकल्प बनाएंगी।

ये भी पढ़ें...हुंडई और टीवीएस मिलकर तैयार कर रही ये कमर्शियल व्हीकल, डिटेल आ गई सामने

3) New-Gen Honda City
होंडा सिटी का अगला जनरेशन मॉडल विकास की प्रक्रिया में है। इस नई New-Gen City को PF2 प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा रहा है। इसे स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल और पेट्रोल-ओनली वेरिएंट्स में पेश किए जाने की संभावना है।

Honda की ये आगामी पेशकशें भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड सेगमेंट में इसकी मौजूदगी को और मजबूत करेंगी।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story