New SUV: एस्टन मार्टिन ने पेश की लग्जरी एसयूवी DBX S, जानें कीमत और फीचर्स

Aston Martin DBX S
X
Aston Martin DBX S
New SUV: एस्टन मार्टिन DBX S एक परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड लग्जरी एसयूवी है, जो स्पीड, स्टाइल और साउंड का परफेक्ट कॉम्बिनेशन देती है। यह 3.1 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है।

Aston Martin SUV: एस्टन मार्टिन ने अपनी लग्जरी एसयूवी लाइनअप को नया आयाम देते हुए नई DBX S को पेश किया है। यह मॉडल अब बंद हो चुके स्टैंडर्ड DBX की जगह लेता है, जबकि इसका आधार DBX707 से लिया गया है। नए वर्जन में हल्के मैकेनिकल बदलाव, रिफाइंड डिज़ाइन और वजन कम करने पर खास ध्यान दिया गया है।

डिज़ाइन: स्पोर्टी अपील और हल्के एलिमेंट्स
DBX S अब पहले से अधिक मस्कुलर और एग्रेसिव लुक में नजर आती है, जिसमें नया स्प्लिटर, स्टाइलिश रियर डिफ्यूज़र और विशिष्ट ड्यूल वर्टिकल एग्जॉस्ट सेटअप शामिल हैं। वजन कम करने के लिए कंपनी ने 23-इंच मैग्नीशियम व्हील्स, बड़ा कार्बन फाइबर रूफ और DBS 770 Ultimate से प्रेरित नया ग्रिल जैसे ऑप्शनल फीचर्स दिए हैं। ये सभी सुविधाएं केवल वैकल्पिक रूप में उपलब्ध हैं, स्टैंडर्ड मॉडल में नहीं।

ये भी पढ़ें...इसुज़ु ने दिखाई पहले ऑल-इलेक्ट्रिक डी-मैक्स ट्रक की झलक, जानें भारत में लॉन्चिंग डेट

फीचर्स: स्मार्ट टेक्नोलॉजी और प्रीमियम साउंड
DBX S में Aston Martin का नया इन-हाउस इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जो वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto सपोर्ट, ओवर-द-एयर अपडेट्स (OTA) और कनेक्टेड सर्विसेज जैसी सुविधाओं से लैस है। ऑडियो एक्सपीरियंस के लिए स्टैंडर्ड वर्जन में 14-स्पीकर Aston Martin प्रीमियम सिस्टम वैकल्पिक रूप से 23-स्पीकर Bowers & Wilkins सराउंड सिस्टम, जिसे खासतौर पर DBX S के लिए ट्यून किया गया है।

इंजन और परफॉर्मेंस: बेहतरीन पावर के साथ कंट्रोल
इस SUV में 4.0 लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन दिया गया है, जिसे अब Valhalla सुपरकार जैसी एडवांस्ड टर्बो टेक्नोलॉजी के साथ ट्यून किया गया है। यह इंजन 717 bhp की दमदार पावर जनरेट करता है, जिससे SUV महज 3.1 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 307 किमी/घंटा है। इसके 9-स्पीड ट्रांसमिशन को खासतौर पर Sport और Sport+ मोड्स के लिए तेज और स्मूद शिफ्टिंग के हिसाब से तैयार किया गया है। इसके साथ ही शार्प स्टीयरिंग रिस्पॉन्स हर मोड़ पर बेहतरीन कंट्रोल और ड्राइविंग का रोमांचक अनुभव देता है।

ये भी पढ़ें...कार को जंग से कैसे बचाएं, क्या होती है एंटी-रस्ट कोटिंग? 6 प्वाइंट्स में जानें सबकुछ

ब्रेकिंग: सुपरकार जैसी परफॉर्मेंस
इस हाई-परफॉर्मेंस SUV में कार्बन-सिरेमिक ब्रेक्स दिए गए हैं, जो उच्च गति पर भी बेहतरीन स्टॉपिंग पावर और सुरक्षा प्रदान करते हैं। फ्रंट में 16.5 इंच डिस्क और रियर में 15.3 इंच डिस्क ब्रेक्स हैं, जो तेज रफ्तार में भी गाड़ी को सुरक्षित तरीके से रोकने में मदद करते हैं।

Aston Martin DBX S एक परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड लग्जरी SUV है जो स्पीड, स्टाइल और साउंड का परफेक्ट कॉम्बिनेशन देती है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story