New Cars: अगले महीने लॉन्च होंगी कई नई कारें और एसयूवी, जानें लिस्ट में कौन-कौन शामिल

New JSW MG Windsor EV
X
New JSW MG Windsor EV
New Cars: ब्रिटिश ऑटोमेकर JSW MG मोटर्स भारत में इलेक्ट्रिक एमपीवी Windsor का नया वर्जन लॉन्च करेगी। यह 50 kWh बैटरी के साथ सिंगल चार्ज में 400 किलोमीटर से अधिक की रेंज प्रदान करेगी।

New Cars: भारत में मई 2025 के दौरान कई नई कारें और एसयूवी लॉन्च होने जा रही हैं। अलग-अलग कंपनियां अपने-अपने सेगमेंट में नए मॉडल्स पेश करने की तैयारी में हैं। आइए जानते हैं इस महीने किन-किन गाड़ियों के लॉन्च की उम्मीद है।

JSW MG Windsor EV
ब्रिटिश ऑटोमेकर JSW MG मोटर्स जल्द ही भारत में अपनी इलेक्ट्रिक एमपीवी Windsor का नया वर्जन लॉन्च करने वाली है। इस बार इसे बड़ी 50 kWh बैटरी के साथ पेश किया जाएगा, जिससे यह सिंगल चार्ज में 400 किलोमीटर से अधिक की रेंज देने में सक्षम होगी। इसके मई के दूसरे सप्ताह में लॉन्च होने की उम्मीद है। कीमत में भी 1–2 लाख रुपये की बढ़ोतरी हो सकती है।

ये भी पढ़ें...कार की धुलाई में बरतें जरूरी सावधानियां, कहीं जेब पर भारी न पड़ जाए लापरवाही

Kia की नई MPV
दक्षिण कोरियाई निर्माता किआ मोटर्स 8 मई को भारत में अपनी नई MPV लॉन्च करने वाली है। अभी तक इसे "Carens Facelift" के रूप में देखा जा रहा था, लेकिन माना जा रहा है कि यह एक नए प्लेटफॉर्म और नए नाम के साथ आएगी।

Tata Altroz Facelift
Tata Motors 21 मई को अपनी प्रीमियम हैचबैक Altroz का फेसलिफ्ट वर्जन पेश कर सकती है। हालांकि कंपनी ने आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन उम्मीद है कि इसी तारीख को Altroz का नया रूप सामने आएगा।

ये भी पढ़ें...टायर निर्माता ब्रिजस्टोन ने हैदराबाद में खोले 4 नए फ्लैगशिप "ब्रिजस्टोन सेलेक्ट" स्टोर

Volkswagen Golf GTI
जर्मन ऑटोमेकर Volkswagen मई 2025 में भारत में अपनी मशहूर परफॉर्मेंस हैचबैक Golf GTI लॉन्च करने जा रहा है। पिछले दिनों अप्रैल में Tiguan R Line को पेश करने के बाद, कंपनी अब इस पूरी तरह से इम्पोर्ट की गई (CBU) मॉडल के ज़रिए देश के परफॉर्मेंस कार सेगमेंट में अपनी मौजूदगी और मज़बूत करने की योजना बना रही है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story