Car Tips: कार की धुलाई में बरतें जरूरी सावधानियां, कहीं जेब पर भारी न पड़ जाए लापरवाही

Car Washing Tips
X
Car Washing Tips
Car Tips: कार की सफाई के लिए सीधे पानी डालने की बजाय सॉफ्ट, गीले कपड़े का इस्तेमाल करें। सामान्य डिटर्जेंट की बजाय वाहन के लिए विशेष रूप से बने क्लींजर का यूज करना चाहिए।

Car Tips: कार को साफ-सुथरा रखना जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी है उसे सही तरीके से धोना। धोते समय थोड़ी सी लापरवाही आपके वाहन के नाजुक हिस्सों को नुकसान पहुँचा सकती है, जिससे समय के साथ बड़ी और महंगी समस्याएं खड़ी हो सकती हैं। आइए जानते हैं कार धोते समय किन हिस्सों से पानी को दूर रखना चाहिए और कौन सी सावधानियां जरूरी हैं।

इन हिस्सों से पानी को रखें दूर

  • इंजन और बैटरी: इलेक्ट्रिकल सिस्टम में पानी जाने से इंजन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक यूनिट्स को गंभीर नुकसान हो सकता है।
  • एयर इंटेक और एसी वेंट्स: पानी के संपर्क में आने से इंजन की परफॉर्मेंस प्रभावित हो सकती है और एसी सिस्टम फेल हो सकता है।
  • डोर पैनल्स और विंडो सील्स: इन हिस्सों में पानी भरने से रस्टिंग और दरवाजों की फिनिशिंग पर असर पड़ता है।
  • ब्रेक्स और व्हील हब्स: ब्रेक पैड्स पर पानी पड़ने से उनकी एफिशिएंसी घट सकती है, साथ ही जंग लगने का खतरा भी होता है।
  • इंटीरियर्स (जैसे मेमोरी या इलेक्ट्रिक सीट्स): इन हिस्सों में पानी जाने से इलेक्ट्रॉनिक फंक्शन्स फेल हो सकते हैं।
  • एग्जॉस्ट पाइप: पानी के कारण जंग लग सकती है और एग्जॉस्ट सिस्टम की कार्यक्षमता प्रभावित हो सकती है।

ये भी पढ़ें...इस साल कंपनी की सभी कारों में स्टैंडर्ड तौर पर मिलेंगे 6 एयरबैग, छोटी-सस्ती कार भी बनेगी सेफ

कार धोते समय अपनाएं ये सावधानियां

  • गीले कपड़े का प्रयोग करें: कार की सफाई के लिए सीधे पानी डालने की बजाय सॉफ्ट, गीले कपड़े का इस्तेमाल करें।
  • स्पेशल क्लीनिंग प्रोडक्ट्स का उपयोग करें: सामान्य डिटर्जेंट की बजाय वाहन के लिए विशेष रूप से बने क्लींजर का ही उपयोग करें।
  • इलेक्ट्रिक पार्ट्स पर पानी न डालें: इंजन, बैटरी, फ्यूज बॉक्स जैसे हिस्सों को पानी से बचाएं। इन हिस्सों की सफाई के लिए सूखे या हल्के गीले कपड़े का ही प्रयोग करें।
  • डायरेक्ट हाई-प्रेशर स्प्रे से बचें: खासकर इंजन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स पर तेज पानी का स्प्रे करने से बचें।

ये भी पढ़ें...दुनिया में तेजी से बदल रही कार टेक्नोलॉजी, सेल्फ-ड्राइविंग कारों में वेयमो बनीं लीडर

इन बातों का ध्यान रखते हुए अगर आप अपनी कार की नियमित सफाई करते हैं, तो न केवल उसकी परफॉर्मेंस बनी रहती है, बल्कि उसकी लाइफ भी लंबी होती है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story