Self Driving Car: दुनिया में तेजी से बदल रही कार टेक्नोलॉजी, सेल्फ-ड्राइविंग कारों में वेयमो बनीं लीडर

Self Driving Car: दुनिया की शीर्ष कार कंपनियों में टेक्नोलॉजी के विकास के साथ-साथ AI आधारित सेल्फ-ड्राइविंग कारें बाजार में उतारने की होड़ मची हुई है। इस रेस में अमेरिका की ड्राइविंग टेक्नोलॉजी कंपनी Waymo (वेयमो) सबसे आगे निकलती दिख रही है। वेयमो ने सेल्फ-ड्राइविंग के क्षेत्र में जबरदस्त प्रगति की है और भविष्य के ट्रैवलिंग अनुभव को एक नई दिशा दी है।
सुंदर पिचाई ने किए बड़े खुलासे
अल्फाबेट (गूगल की पैरेंट कंपनी) के सीईओ सुंदर पिचाई ने हाल ही में बताया कि वेयमो हर हफ्ते 2.5 लाख से ज्यादा पैसेंजर ट्रिप्स करा रही है। यह आंकड़ा पिछले वर्ष की तुलना में काफी बढ़ा है, जो इस बात का संकेत है कि लोग अब बिना ड्राइवर वाली कारों पर पहले से कहीं ज्यादा भरोसा कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें...रेंज रोवर ने भारत में लॉन्च की इवोक ऑटोबायोग्राफी, जानें कीमत और फीचर्स
ट्रांसपोर्टेशन में इनोवेशन की लहर
वेयमो लगातार यह साबित कर रही है कि ड्राइवरलेस यात्रा अब सिर्फ कल्पना नहीं रही। कंपनी की अत्याधुनिक तकनीक ने ट्रांसपोर्टेशन सेक्टर में इनोवेशन का एक नया दौर शुरू कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2024 की शुरुआत से ही वेयमो ने अपनी सर्विस का दायरा तेजी से बढ़ाया है और अमेरिका के कई हिस्सों में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है। अब लोग बिना ड्राइवर के भी सहजता से यात्रा का आनंद ले रहे हैं।
कहां-कहां उपलब्ध है वेयमो की सर्विस?
फिलहाल, वेयमो ने फीनिक्स और सैन फ्रांसिस्को में अपनी कमर्शियल सर्विस शुरू की है। वहीं ऑस्टिन में कंपनी का पायलट प्रोजेक्ट चल रहा है, जहां से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलने पर इसे जल्द ही पूरी तरह से लॉन्च किया जाएगा।
ये भी पढ़ें...आखिर क्यों जरूरी है कार व्हील अलाइनमेंट, जरा सी सावधानी और बड़ी बचत
भविष्य की योजना और मिशन 2026
वेयमो की आगे की योजना में अटलांटा में सर्विस शुरू करना शामिल है। इसके अलावा, कंपनी वॉशिंगटन डी.सी. और मियामी जैसे प्रमुख शहरों में भी विस्तार की तैयारी कर रही है। वेयमो ने अपने इस बड़े विजन को 2026 तक पूरी तरह से साकार करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
(मंजू कुमारी)