New SUV: रेंज रोवर ने भारत में लॉन्च की इवोक ऑटोबायोग्राफी, जानें कीमत और फीचर्स

Range Rover SUV: रेंज रोवर ने अपनी नई Evoque Autobiography (इवोक ऑटोबायोग्राफी) वेरिएंट को भारत में लॉन्च कर दिया है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत लगभग 70 लाख रुपये है। यह एसयूवी दो इंजन विकल्पों में उपलब्ध है। पहला P250 पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड इंजन है, जो 247 बीएचपी की पावर और 365 एनएम टॉर्क उत्पन्न करता है। दूसरा D200 डीजल माइल्ड-हाइब्रिड इंजन है, जो 201 बीएचपी की पावर और 430 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है।
लुक और डिजाइन
- नई रेंज रोवर इवोक ऑटोबायोग्राफी ने अपने दमदार लुक को बरकरार रखते हुए एक परिपक्व और आधुनिक डिजाइन पेश किया है। इसका पैनोरमिक रूफ विशेष रूप से आकर्षित करता है, जो केबिन में प्राकृतिक रोशनी लाता है और अधिक स्पेस का अहसास कराता है। इसके अतिरिक्त, रूफ के लिए विभिन्न कॉन्ट्रास्टिंग रंग विकल्प उपलब्ध हैं, जैसे ब्लैक और कोरिंथियन ब्रॉन्ज़, जो इसके बाहरी लुक को और अधिक डायनामिक बनाते हैं।
- गाड़ी के फ्रंट हिस्से में पिक्सल LED हेडलाइट्स दी गई हैं, जो रेंज रोवर डिजाइनों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुकी हैं। इन हेडलाइट्स के साथ डे-टाइम रनिंग लाइट्स (डीआरएल) भी दी गई हैं, जो न केवल गाड़ी की विजिबिलिटी बढ़ाती हैं, बल्कि इसकी रोड पर मौजूदगी को भी शानदार बनाती हैं। इवोक ऑटोबायोग्राफी में 19-इंच के एलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जिन पर बर्निश्ड कॉपर एक्सेंट्स का स्टाइलिश टच मिलता है।
ये भी पढ़ें...लॉन्च से पहले ही शोरूम पर पुहंची ये बाइक, फीचर्स की डिटेल आ गई सामने
फीचर्स और टेक्नोलॉजी
इवोक ऑटोबायोग्राफी के केबिन में कदम रखते ही एक प्रीमियम और आरामदायक माहौल का अहसास होता है। यहां लग्जरी और आराम का बेहतरीन संतुलन देखा जा सकता है। इसमें हीटेड और कूल्ड फ्रंट सीट्स दी गई हैं, जबकि पीछे बैठे यात्रियों के लिए भी हीटेड सीट्स का इंतजाम किया गया है। ड्राइवर और को-ड्राइवर की सीटें 14 विभिन्न तरीकों से इलेक्ट्रिकली एडजस्ट की जा सकती हैं, जिससे सफर और भी आरामदायक बन जाता है। केबिन में शैडो ग्रे ऐश वीनियर जैसे उच्च गुणवत्ता वाले मटेरियल्स का इस्तेमाल किया गया है, जो इसकी खूबसूरती को और बढ़ाते हैं। टेक्नोलॉजी के मामले में, इवोक ऑटोबायोग्राफी में 11.4-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो पीवी प्रो सिस्टम पर काम करता है। साथ ही, इसमें मर्सिडियन सराउंड साउंड सिस्टम भी है, जो कार के अंदर संगीत का अनुभव अत्यधिक शानदार बना देता है।
सेफ्टी फीचर्स
इवोक ऑटोबायोग्राफी सिर्फ लग्जरी और स्टाइल में ही नहीं, बल्कि सेफ्टी के मामले में भी उत्कृष्ट है। इसमें टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएम), ड्राइवर कंडीशन मॉनिटर और फ्रंट व रियर पार्किंग एड्स जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं, जो सभी तरह की ड्राइविंग स्थितियों में ड्राइवर की मदद करते हैं। इस तरह, यह कार अपने शानदार प्रदर्शन के साथ-साथ बेहतरीन सेफ्टी स्टैंडर्ड्स भी ऑफर करती है।
ये भी पढ़ें...खराब क्रेडिट स्कोर पर कैसे लें कार लोन? यहां जानें A to Z सबकुछ
जेएलआर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर, राजन अंबा ने बताया कि इवोक ऑटोबायोग्राफी में अब लग्जरी का नया स्तर देखा जा सकेगा। इसमें शानदार सूएडक्लोथ हेडलाइनिंग, स्लाइडिंग पैनोरमिक रूफ, फुल एक्सटेंडेड लेदर अपग्रेड, पिक्सल LED हेडलाइट्स और अन्य कई प्रीमियम फीचर्स शामिल हैं, जो इसकी डिजाइन और लग्जरी को और भी ऊंचा बनाते हैं।
(मंजू कुमारी)
