Wheel Alignment: आखिर क्यों जरूरी है कार व्हील अलाइनमेंट, जरा सी सावधानी और बड़ी बचत

Car wheel alignment
X
Car wheel alignment
Wheel Alignment: व्हील अलाइनमेंट का मतलब है टायरों के एंगल को इस तरह सेट करना कि वे सड़क पर एक समान और संतुलित तरीके से चलें। कार जब सड़क पर दौड़ती है, तो उसका पूरा वजन टायरों पर पड़ता है।

Car Wheel Alignment: हर दिन लाखों कारें सड़कों पर दौड़ती हैं, और उनका सीधा संपर्क सड़क से टायरों के जरिए होता है। ऐसे में टायरों की देखभाल और उनकी सही स्थिति बनाए रखना बेहद जरूरी हो जाता है। टायर के मेंटेनेंस में सबसे अहम भूमिका निभाता है व्हील अलाइनमेंट। अगर इसे नजरअंदाज किया जाए, तो टायर जल्दी घिस सकते हैं और आपकी जेब पर भी भारी असर पड़ सकता है।

व्हील अलाइनमेंट क्या होता है?
व्हील अलाइनमेंट का मतलब है टायरों के एंगल को इस तरह सेट करना कि वे सड़क पर एक समान और संतुलित तरीके से चलें। कार जब सड़क पर दौड़ती है, तो उसका पूरा वजन टायरों पर पड़ता है। अगर व्हील अलाइनमेंट गड़बड़ा जाए, तो टायर असमान रूप से घिसने लगते हैं और कार की स्टेबिलिटी व कंट्रोल पर भी असर पड़ता है।

टायरों की लाइफ बढ़ाने में मददगार
समय पर व्हील अलाइनमेंट करवाने से न सिर्फ टायरों की उम्र बढ़ती है, बल्कि गाड़ी की राइड क्वालिटी भी बेहतर होती है। अगर आपकी कार खुद-ब-खुद किसी एक दिशा में मुड़ने लगे या स्टीयरिंग में वाइब्रेशन महसूस हो, तो यह संकेत हो सकता है कि व्हील अलाइनमेंट की जरूरत है।

ये भी पढ़ें...खराब क्रेडिट स्कोर पर कैसे लें कार लोन? यहां जानें A to Z सबकुछ

बचाएं मोटा खर्च
टायर बदलवाना एक महंगा सौदा साबित हो सकता है — इसमें आमतौर पर 16,000 से 18,000 रुपये तक का खर्च आ सकता है। लेकिन समय-समय पर थोड़े से खर्च में व्हील अलाइनमेंट करवाकर इस भारी खर्च से आसानी से बचा जा सकता है। विशेषज्ञों की सलाह है कि हर 3,000 से 4,000 किलोमीटर की ड्राइविंग के बाद व्हील अलाइनमेंट जरूर करवाना चाहिए।

कहां कराएं व्हील अलाइनमेंट?
हमेशा किसी भरोसेमंद और प्रोफेशनल सर्विस सेंटर से ही व्हील अलाइनमेंट करवाएं। बेहतर होगा कि आप ऐसे सर्विस सेंटर का चयन करें जहां ऑटोमैटिक अलाइनमेंट मशीनें उपलब्ध हों। इससे न केवल ज्यादा सटीकता से काम होगा, बल्कि भविष्य में किसी भी समस्या का समाधान भी आसान रहेगा।

ये भी पढ़ें...कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की भारत में टेस्टिंग शुरू, कैमरे में कैद हुए फोटो

छोटी सी सावधानी, बड़ी बचत
व्हील अलाइनमेंट को लेकर लापरवाही न करें। यह एक छोटी सी प्रक्रिया आपकी कार की परफॉर्मेंस बेहतर करने के साथ-साथ आपके खर्चों को भी काफी हद तक कम कर सकती है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story