Royal Enfield: कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की भारत में टेस्टिंग शुरू, कैमरे में कैद हुए फोटो
Royal Enfield First EV Flying Flea C6
Royal Enfield First EV Flying Flea C6
Royal Enfield’s First EV Flying Flea C6 Spotted Testing In India: रॉयल एनफील्ड ने मिलान में 2024 EICMA शो में अपनी फ्लाइंग फ्ली C6 को पेश किया था। जबकि इसके स्क्रैम्बलर वैरिएंट को भी टीज किया गया था। चेन्नई स्थित ब्रांड ने पहले ही पूरे भारत में FF-C6 को पेश करना शुरू कर दिया है। यहां आपके लिए रेट्रो मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर की पहली EV की एक्सक्लूसिव स्पाई तस्वीरें लेकर आए हैं। जो इसके बाजार में आने से पहले ही आ गई हैं। अभी इसकी टेक्निकल डिलेट गुप्त रखी गई है।
सिटी ट्रैवल के लिए डिजाइन की जाएगी
कंपनी 2026 की शुरुआत में इसका प्रोडक्शन शुरू करेगी। टेस्ट म्यूल से पता चलता है कि इसमें ऑल-LED लाइटिंग, ब्लैक एलॉय व्हील और स्प्लिट सीट्स हैं। FF-C6 शहर में ट्रैवल के लिए होगी। रेट्रो-मॉडर्न अप्रोच का दावा करते हुए, स्लिम C6 में प्री-वॉर मोटरसाइकिल इंजीनियरिंग से प्रेरित एक फोर्ज्ड एल्युमिनियम गर्डर-स्टाइल फ्रंट फोर्क है। स्ट्रक्चरल एलिमेंट को एक आर्टिकुलेटिंग फ्रंट मडगार्ड के साथ जोड़ा गया है, जो मूल 1940 के दशक के फ्लाइंग फ्ली के साथ डिजाइन की स्थिरता बनाए रखता है।
ये भी पढ़ें... गुपचुप तरीके से हर महीने इस स्कूटर को मिलने लगे 1000 ग्राहक, फुल चार्ज पर 120Km रेंज
गोल डिजिटल टचस्क्रीन मिलेगी
रॉयल एनफील्ड ने पहले पुष्टि की थी कि फ्लाइंग फ्ली रेंज को फोर्ज्ड एल्युमीनियम फ्रेम पर बनाया जाएगा और इसमें मैग्नीशियम बैटरी हाउसिंग का इस्तेमाल किया जाएगा। बैटरी केसिंग का फॉर्म फ्रंट और रियर फिन को इंटीग्रेडट करता है जो सेंट्रल विंग शेप में बदल जाता है। एक गोल डिजिटल टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर एक क्लासिक सिल्हूट को बनाए रखने में मदद करेगा।
ये भी पढ़ें... भूल जाओ पुरानी कीमतें, अब इस SUV को खरीदने के लिए खर्च करने होंगे इतने रुपए
OTA फर्मवेयर अपग्रेड कर पाएंगे
रॉयल एनफील्ड ने पहले ही नोट कर लिया था कि स्मार्टफोन और OTA फर्मवेयर अपग्रेड के जरिए कीलेस इग्निशन स्टैंडर्ड होगा, जबकि एक कस्टम चिप VCU (व्हीकल कंट्रोल यूनिट) प्रोसेसिंग को संभालेगी। रॉयल एनफील्ड के अनुसार, यह राइडर इनपुट के आधार पर त्वरण, ब्रेकिंग और रीजनरेटिव फीडबैक को अनुकूलित करते हुए राइड सेटिंग्स के दो लाख से अधिक कॉम्बिनेशन को ऑर्केस्ट्रेट करता है।
(मंजू कुमारी)


