BYD Sealion 7: एक ही दिन में 51 लोगों ने खरीद डाली ये इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज पर 567Km रेंज

BYD delivers over 50 Sealion 7 electric cars in a single day: चीनी कंपनी BYD ने भारत के केरल में सीलियन 7 की 51 यूनिट डिलीवर कीं। यह पहली बार रहा जब किसी प्रीमियम इलेक्ट्रिक व्हीकल की एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में डिलीवरी की गई। इस वजह से यह इवेंट इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल हो गया। जब BYD ने सीलियन 7 लॉन्च किया तो इसकी 1,000 से ज्यादा बुकिंग हुईं। BYD ने सीलियन 7 को दो वैरिएंट प्रीमियम और परफॉरमेंस में पेश किया है। सीलियन 7 के प्रीमियम वैरिएंट की कीमत 48.9 लाख रुपए और परफॉरमेंस वैरिएंट की कीमत 54.90 लाख रुपए तय की है।
सिंगल चार्ज पर 567Km रेंज
BYD के एडवांस्ड ई-प्लेटफॉर्म 3.0 पर निर्मित सीलियन 7 सभी वैरिएंट में 82.5 kWh की बैटरी से लैस है। परफॉरमेंस वैरिएंट में ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम है, जिसमें प्रत्येक एक्सल के लिए एक मोटर का उपयोग किया जाता है, जो 523 bhp और 690 Nm का टॉर्क देता है, जिसकी दावा की गई रेंज 542Km है। इसके विपरीत, प्रीमियम वैरिएंट में भी 82.5 kWh की बैटरी का उपयोग किया गया है, लेकिन इसमें एक ही मोटर है जो पीछे के पहियों को चलाती है, जो 308 bhp और 380 Nm का टॉर्क उत्पन्न करती है। इसकी रेंज 567Km है।
ये भी पढ़ें... भूल जाओ पुरानी कीमतें, अब इस SUV को खरीदने के लिए खर्च करने होंगे इतने रुपए
10 एयरबैग वाली इकलौती कार
सेफ्टी के लिहाज से इस SUV में 11 एयरबैग हैं, जो इसे भारत में 10 से ज्यादा एयरबैग वाली इकलौती कार बनाता है। इस SUV में ADAS फंक्शनलिटी भी है जिसमें अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन-कीप असिस्ट और ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं। एक्स्ट्रा फीचर्स में क्रिस्टल गियर सिलेक्टर और ड्राइवर मॉनिटरिंग सिस्टम शामिल हैं। यह सिस्टम आंखों की हरकतों और चेहरे के हाव-भावों पर नजर रखने के लिए एक इन्फ्रारेड कैमरा लगाता है, जो उनींदापन या ध्यान भटकने के संकेतों की पहचान करता है। अगर यह ड्राइवर के ध्यान में कोई चूक पाता है, तो यह तुरंत सुरक्षा बढ़ाने के लिए चेतावनी जारी करता है।
12-स्पीकर ऑडियो सिस्टम मिलेगा
कार की फ्रंट सीटें नप्पा लेदर से ढकी हुई हैं और इलेक्ट्रिक एडजस्टमेंट की सुविधा देती हैं, जिसमें ड्राइवर की सीट में 8-वे पावर एडजस्टमेंट और फोर-वे लम्बर सपोर्ट है, जबकि पैसेंजर सीट में 6-वे पावर एडजस्टमेंट है। दोनों सीटें वेंटिलेशन फंक्शन से लैस हैं। इसके अलावा, केबिन में पैनोरमिक ग्लास रूफ, डुअल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 12-स्पीकर ऑडियो सिस्टम और हेड-अप डिस्प्ले है। सीलियन 7 में कई तरह की खूबियां हैं। खास बात यह है कि ई-एसयूवी के दोनों वैरिएंट में एक जैसे फीचर हैं।
ये भी पढ़ें... एक बार चार्ज होने के बाद 1500Km दौड़ेगी कार, इस कंपनी ने किया ये चमत्कार
कार में बड़ी स्क्रीन वाला इंफोटेनमेंट
इंटीरियर में ऑल-ब्लैक डिजाइन थीम है। आगे की तरफ, इसमें फ्लैट-बॉटम, चार-स्पोक स्टीयरिंग व्हील है, जो 15.6-इंच रोटेटेबल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस है। सबसे खास बात यह है कि सभी जरूरी फंक्शन इंफोटेनमेंट सिस्टम के जरिए ही मैनेज किए जाते हैं। BYD सीलियन 7 का मुकाबला हुंडई आयोनिक 5, किआ EV6, मर्सिडीज-बेंज EQB, BMW iX1, वोल्वो EX40 रिचार्ज से होता है।
(मंजू कुमारी)