Bridgestone: टायर निर्माता ब्रिजस्टोन ने हैदराबाद में खोले 4 नए फ्लैगशिप "ब्रिजस्टोन सेलेक्ट" स्टोर

Bridgestone India
X
Bridgestone India
Bridgestone: ब्रिजस्टोन के भारत में 3200 से अधिक डीलर्स हैं, जिनमें से 820 ब्रिजस्टोन सेलेक्ट आउटलेट्स हैं। नए स्टोर दिल्ली, गाजियाबाद, कोल्हापुर, चेन्नई और हैदराबाद जैसे प्रमुख शहरों में खोले गए हैं।

Bridgestone: ग्लोबल टायर और रबर निर्माता ब्रिजस्टोन ग्रुप की ब्रिजस्टोन इंडिया ने दक्षिण भारत में अपने कारोबार का विस्तार किया है। कंपनी ने हैदराबाद में चार नए फ्लैगशिप "ब्रिजस्टोन सेलेक्ट" स्टोर खोलने की घोषणा की है। इन नए स्टोर्स के जुड़ने से अब हैदराबाद में ब्रिजस्टोन के कुल 46 स्टोर्स हो जाएंगे, जो ग्राहकों की टायर संबंधी जरूरतों को पूरा करने के साथ-साथ बेहतर सर्विस अनुभव भी प्रदान करेंगे।

ग्राहकों को होगा फायदा
ब्रिजस्टोन सेलेक्ट स्टोर प्रीमियम नेटवर्क के तहत काम करते हैं और टायर खरीदने की प्रक्रिया को ग्राहकों के लिए जानकारीपूर्ण और आसान बनाते हैं। ये स्टोर्स ग्राहकों को सही टायर चुनने में मदद करते हैं और आमतौर पर टायर खरीदते समय होने वाली गलतियों से बचाते हैं।

ये भी पढ़ें...इस साल कंपनी की सभी कारों में स्टैंडर्ड तौर पर मिलेंगे 6 एयरबैग, छोटी-सस्ती कार भी बनेगी सेफ

कंपनी की प्रतिक्रिया
इस मौके पर ब्रिजस्टोन इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर हीरोशी योशिज़ाने ने कहा कि हैदराबाद हमारे लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है। हम अपने ग्राहकों को श्रेष्ठ प्रोडक्ट्स और सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

अन्य शहरों में भी विस्तार
ब्रिजस्टोन के भारत में 3200 से अधिक डीलर्स हैं, जिनमें से 820 ब्रिजस्टोन सेलेक्ट आउटलेट्स हैं। नए स्टोर दिल्ली, गाजियाबाद, कोल्हापुर, चेन्नई और हैदराबाद जैसे प्रमुख शहरों में खोले गए हैं।

ये भी पढ़ें...भारत में लॉन्च हुई सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, जानें कीमत और फीचर्स

उत्पादन और बाजार स्थिति
कंपनी पैसेंजर कार के आफ्टरमार्केट सेगमेंट में 20% बाजार हिस्सेदारी रखती है। ब्रिजस्टोन का लक्ष्य भारतीय बाजार में निवेश जारी रखते हुए सतत विकास करना है। कंपनी के दो मुख्य मैन्युफैक्चरिंग प्लांट इंदौर और पुणे में स्थित हैं, जहां क्रमशः प्रतिदिन 19,500 और 11,000 टायरों का उत्पादन होता है। कुल मिलाकर कंपनी रोजाना 30,000 टायरों का निर्माण करती है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story