सिट्रोएन बेसाल्ट पर अगस्त 2025 में बंपर डिस्काउंट – SUV खरीदने का शानदार मौका

MY24 (VIN24) मॉडल्स पर अब मिल रहा है पूरे 2.80 लाख तक का एक्सक्लूसिव डिस्काउंट।
खासकर इसके मैक्स AT ट्रिम पर यह ऑफर काफी आकर्षक है , यह सीमित समय के लिए उपलब्ध है, इसलिए स्टॉक खत्म होने से पहले बुकिंग करना समझदारी होगी
कंपनी ने इसमें सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए 6 एयरबैग और सीट बेल्ट वॉर्निंग्स को स्टैंडर्ड बनाया है।
कंपनी का दावा है कि इसके स्ट्रक्चर में खास बदलाव किए गए हैं, जिससे यह SUV क्रैश टेस्ट में बेहतरीन रेटिंग हासिल कर सके
सिट्रोएन बेसाल्ट में 470 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है, जो लंबी यात्राओं के लिए काफी उपयोगी है
बेसाल्ट SUV में लगेज एरिया चौड़ा और गहराई में अच्छा है, जिससे आप आसानी से कई बड़े सूटकेस रख सकते है
पावर और एफिशिएंसी का संतुलन – Basalt में दो दमदार 1.2L पेट्रोल इंजन ऑप्शंस उपलब्ध हैं।
कूपे-स्टाइल SUV लुक – आकर्षक और प्रीमियम डिज़ाइन जो इसे भीड़ से अलग बनाता है।
More Stories