दमदार फीचर्स के लॉन्च हुआ VLF Mobster, देखें कीमत

VLF ने भारतीय स्कूटर मार्केट में अपना पहला स्कूटर VLF Mobster को पेश किया है
इसकी शुरुआती कीमत 1.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, इंट्रोडक्टरी) रखी गई है
इस स्कूटर का मार्केट में Aprilia SR 175 और TVS NTorq 150 जैसे स्कूटर से टक्कर होती है
VLF Mobster को मशहूर इटैलियन डिजाइनर एलेसेंड्रो टार्टारिनी ने डिजाइन किया है
इसमें फ्रंट में ट्विन LED हेडलैम्प्स और DRLs, लंबी फ्लाईस्क्रीन और एक्सपोज्ड हैंडलबार, स्पोर्टी सीट डिजाइन, 12-इंच अलॉय व्हील्स के साथ आती है
इस स्कूटर में दो आकर्षक कलर का विकल्प दिया है जो रेड और ग्रे है
इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 5-इंच TFT डिस्प्ले, इल्युमिनेटेड स्विचगियर, कीलेस इग्निशन और ऑटो स्टार्ट/स्टॉप, ऑल-LED लाइटिंग सिस्टम दिया है
इसके इंजन की बात करें तो इसको 125cc सिंगल-सिलेंडर इंजन से लैस किया गया है
कंपनी ने अभी VLF Mobster को कंपनी ने एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया है
More Stories