फोन कनेक्टिविटी जैसे कई गजब फीचर्स के साथ लॉन्च हुई 2026 Kawasaki Ninja 650, देखें

2026 कावासाकी निंजा 650 अब भारत में 7.91 लाख रूपये  (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध है
कंपनी ने 2025 मॉडल को भी बंद नहीं किया, यानी ग्राहक अब दो मॉडल ईयर में से चुन सकते हैं
भारत में 2026 निंजा 650 सिर्फ लाइम ग्रीन कलर (व्हाइट और ब्लू ग्राफिक्स के साथ) में पेश की गई है
ग्लोबल मार्केट में यह बाइक मैट ग्रे और ब्लैक जैसे कलर्स में भी आती है, लेकिन भारतीय ग्राहकों को फिलहाल वही सिग्नेचर कावासाकी ग्रीन मिलेगा
जो ग्राहक MY25 मॉडल लेना चाहते हैं, उनके पास Lime Green with Ebony और Pearl Blizzard White जैसे विकल्प अभी भी मौजूद हैं
6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ असिस्ट और स्लिपर क्लच दिया गया है, जिससे हाईवे क्रूज़िंग और लॉन्ग टूर दोनों आरामदायक बनते हैं
इसमें दिया गया है 4.3-इंच TFT डिजिटल डिस्प्ले और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, जिससे राइडिंग एक्सपीरियंस और आसान बनता है
इस स्पोर्ट-टूरर में अब 2-मोड ट्रैक्शन कंट्रोल, डुअल-चैनल ABS और फुल LED लाइटिंग मिलती है, जो लंबी राइड्स में आत्मविश्वास बढ़ाती है
बाइक में मिलता है 649cc पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन, जो 8,000 rpm पर 67bhp की पावर और 64Nm टॉर्क जनरेट करता है
फ्रंट में 41mm टेलीस्कोपिक फोर्क्स, रियर में मोनोशॉक, साथ ही 300mm ड्यूल फ्रंट डिस्क और 220mm रियर डिस्क इसे कंट्रोल्ड राइडिंग देते हैं
भारतीय बाजार में 2026 निंजा 650 का मुकाबला Honda CBR 650R, Triumph Trident 660 और प्रीमियम सेगमेंट में Aprilia RS 660 जैसी बाइक्स से माना जा रहा है
More Stories