भारत में धूम मचाने आ रही है 5-स्टार सेफ्टी वाली ये धांसू EV, रेंज भी 650km की
भारत में धूम मचाने आ रही है 5-स्टार सेफ्टी वाली ये धांसू EV, रेंज भी 650km की
BYD ने भारतीय बाजार में दमदार एंट्री मारते हुए BYD SEAL को अपडेट किया है
आपकी जानकारी के लिए बता दे की कंपनी इस कार को मार्च, 2024 में भारत BYD SEAL को लॉन्च किया था
भारत में इस कार की कीमत एक्स-शोरूम कीमत 41 लाख रुपये से लेकर 53 लाख रुपये तक जाती है
BYD ने इस नई सेडान को तीन प्रमुख वैरिएंट्स में लॉन्च किया है Dynamic, Premium और Performance है
इन वेरिएंट में 61.4 kWh, 82.5 kWh, 82.5 kWh बैटरी पैक दिया है जो 510 किमी, 650 किमी और 580 किमी की रेंज देती है
इस का मुकाबला बाजार में हुंडई आयोनिक 5, किया EV6 और टेस्ला मॉडल 3 जैसी कारों से होता है
BYD SEAL 2025 की स्पीड की बात करें तो इसमें टॉप वेरिएंट सिर्फ 3.8 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है
इस मॉडल में खास फोकस किया गया है राइड कंफर्ट पर, जिसमें फ्रीक्वेंसी सेलेक्टिव डैम्पर्स और BYD Disus-C इंटेलिजेंट डैम्पिंग सिस्टम जैसे इनोवेटिव फीचर्स जोड़े गए हैं
भारत में धूम मचाने आ रही है 5-स्टार सेफ्टी वाली ये धांसू EV, रेंज भी 650km की
भारत में धूम मचाने आ रही है 5-स्टार सेफ्टी वाली ये धांसू EV, रेंज भी 650km की









