दिसंबर ऑफर में महिंद्रा स्कॉर्पियो लगभग टैक्स फ्री, जानिए पूरी डील डिटेल

पिछले कई सालों से महिंद्रा स्कॉर्पियो भारतीय सड़कों पर दबदबे के साथ दौड़ रही है
कंपनी ने इसे CSD यानी कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट में भी उपलब्ध करा दिया है, जिससे देश के जवानों और पूर्व सैनिकों को सीधा फायदा मिलेगा
मजबूत बॉडी, रफ-टफ लुक और भरोसेमंद परफॉर्मेंस ने इसे हर वर्ग की पसंद बना दिया है
जहां आम ग्राहक 28% GST देता है, वहीं CSD में सिर्फ 14% GST देना होता है
कम GST की वजह से स्कॉर्पियो खरीदने वालों को लाखों रुपये की बचत होती है, जो किसी भी SUV खरीदार के लिए बड़ी राहत है
Mahindra Scorpio N का Z8 डीजल वैरिएंट CSD में उपलब्ध है, इस वैरिएंट पर कुल 2.68 लाख रूपये तक की सीधी बचत हो रही है
महिंद्रा स्कॉर्पियो की  एक्स-शोरूम प्राइस 18.55 लाख रूपये की जबकि CSD प्राइस 15.87 लाख रूपये की मिल रही है
स्कॉर्पियो में सिग्नेचर टॉवरिंग बोनट, नया डुअल-टोन बंपर, LED DRLs, बोल्ड ग्रिल और रिफ्रेश्ड अलॉय व्हील्स इसे रोड पर अलग पहचान देते हैं
SUV में 9-इंच टचस्क्रीन, ब्लूटूथ-USB कनेक्टिविटी, स्टीयरिंग कंट्रोल्स, कीलेस एंट्री और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं
हाई सीटिंग पोजिशन और स्पेशियस केबिन की वजह से स्कॉर्पियो लॉन्ग ड्राइव और फैमिली ट्रैवल दोनों के लिए शानदार ऑप्शन बन जाती है
स्कॉर्पियो क्लासिक में 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन मिलता है, जो 130bhp पावर और 300Nm टॉर्क जनरेट करता है
SUV में डुअल एयरबैग्स, ABS with EBD, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट और सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसे जरूरी सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं
और अधिक जानकारी के लिए नजदीकी डीलर सम्पर्क करे
More Stories