Kawasaki Versys-X 300 पर 25 हज़ार रुपये की छूट — ऑफ़र सिर्फ 31 दिसंबर तक

साल के आखिरी दिनों में कावासाकी इंडिया ने एडवेंचर बाइक चाहने वालों को खुश कर दिया है
Versys-X 300 पर कंपनी ने ऐसा ऑफर निकाला है, जो बजट और वैल्यू – दोनों के लिहाज से दमदार है
कावासाकी Versys-X 300 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 3.49 लाख रूपये है
2026 मॉडल ईयर की Versys-X 300 पर सीधे  15,000 रूपये का स्टैंडर्ड कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है
पैनियर किट के साथ कावासाकी का वन-की सिस्टम और पैनियर स्टे भी मिलता है, जो टूरिंग को आसान बना देता है
हर पैनियर में 17 लीटर की स्टोरेज कैपेसिटी है और दोनों तरफ 3-3 किलो तक का वजन संभाल सकता है
MY2025 Versys-X 300 और भी ज्यादा आकर्षक बन जाती है, इस पर  25,000 रूपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है
ये ईयर एंड फायदे 31 दिसंबर तक या स्टॉक खत्म होने तक ही मिलेंगे। यानी जो पहले पहुंचेगा, वही ज्यादा फायदा उठा पाएगा
इस बाइक में 296cc का पैरेलल-ट्विन इंजन मिलता है, जो 38.8bhp की पावर और 26Nm का टॉर्क निकालता है
स्टील फ्रेम पर बनी यह बाइक 19-इंच फ्रंट और 17-इंच रियर स्पोक व्हील्स के साथ आती है
भारतीय बाजार में Versys-X 300 का सीधा मुकाबला KTM 390 Adventure और Royal Enfield Himalayan 450 से होता है।
More Stories