कावासाकी इंडिया ने Versys-X 300 पर साल का बड़ा ईयरएंड ऑफर पेश किया है। 2026 मॉडल पर ₹15,000 कैश डिस्काउंट के साथ फ्री पैनियर किट या सेंटर स्टैंड मिल रहा है, जबकि 2025 मॉडल पर ₹25,000 का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। जानिए कीमत, इंजन, फीचर्स और पूरी डील डिटेल्स।