BMW ने चुपचाप शुरू की इस दमदार बाइक की बुकिंग, देखें डिटेल्स

BMW F 450 GS की अनऑफिशियल बुकिंग भारत में शांत तरीके से शुरू हो चुकी है
कंपनी के कई डीलर्स ने बिना किसी बड़े ऐलान के एडवांस लेना शुरू कर दिया है
इनिशियल जानकारी से अंदाज़ा है कि इसकी ऑन-रोड कीमत करीब 6 लाख रुपये के आसपास रह सकती है
इस शानदार ADV बाइक को इंडिया बाइक वीक 2025 में लॉन्च किए जाने की चर्चा है
वही ग्राहकों तक इसकी डिलीवरी अगले साल जनवरी 2026 से पहुंचना शुरू हो जाएगी
बुकिंग राशि हर शहर के डीलर के अनुसार अलग हो सकती है जो 10,000 से लेकर 50,000 रुपये तक जा सकती है
BMW अपने इंडियन पार्टनर TVS के जरिए इस बाइक का उत्पादन भारत में ही करवाने वाली है
इस बाइक की टक्कर बाजार में Himalayan 750 और CFMOTO 450 MT जैसी बाइक्स से होगी
इस F 450 GS में एक फ्रेश डेवलप्ड 450cc parallel-twin इंजन मिलेगा, जो लगभग 48 bhp की पावर और 45 Nm के आसपास टॉर्क जनरेट करेगा
F 450 GS में स्टैंडर्ड रूप से Rain, Road और Enduro मोड मिलते हैं जो Enduro Pro मोड एक्सक्लूसिव ट्रिम से ऊपर अनलॉक होता है
More Stories