दमदार लुक के साथ वापसी! नए अवतार में लॉन्च हुई Bajaj Pulsar 150, जानें सभी फीचर्स

Bajaj Pulsar 150 अब नए अपडेट्स के साथ मार्केट में एंट्री कर चुकी है
अब पल्सर 150 में LED हेडलैंप और LED इंडिकेटर्स मिलते हैं जिससे रात में ज्यादा क्लियर विजन, ज्यादा सेफ राइड और ज्यादा कॉन्फिडेंस मिलता है
पहले के हैलोजन सेटअप के मुकाबले LED लाइट्स ज्यादा ब्राइट हैं, हाईवे हो या सिटी रोड, अब अंधेरे में भी बाइक आपको निराश नहीं करेगी
LED अपग्रेड के बावजूद बजाज ने पल्सर के उस आइकॉनिक लुक से कोई छेड़छाड़ नहीं की, जिसे देखते ही लोग आज भी पहचान लेते हैं
नई कलर स्कीम और अपडेटेड ग्राफिक्स बाइक को ज्यादा यूथफुल बनाते हैं, मस्क्युलर फ्यूल टैंक और स्पोर्टी स्टांस पहले से ज्यादा शार्प दिखता है
दिल्ली में नई Bajaj Pulsar 150 की एक्स-शोरूम कीमत 1.08 लाख रूपये से शुरू होती है
ग्राहक अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से SD, SD UG और TD UG वैरिएंट चुन सकते हैं
पल्सर 150 आज भी स्टूडेंट्स से लेकर ऑफिस गोअर्स तक की पसंद बनी हुई है
अपडेटेड Bajaj Pulsar 150 अब देशभर के सभी बजाज ऑटो डीलरशिप्स पर उपलब्ध है
More Stories