Logo
election banner
Vivo Pad 3: वीवो ने पिछले महीने डाइमेंशन 9300 चिपसेट से लैस दुनिया के पहले टैबलेट के रूप में वीवो पैड 3 प्रो को लॉन्च किया। अब, कहा जा रहा है कि कंपनी इस टैबलेट का एक स्टैंडर्ड वेरिएंट लॉन्च कर सकता है, जो स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 चिप से लैस हो सकता है।

Vivo Pad 3: वीवो ने पिछले महीने डाइमेंशन 9300 चिपसेट से लैस दुनिया के पहले टैबलेट के रूप में वीवो पैड 3 प्रो को लॉन्च किया। अब, कहा जा रहा है कि कंपनी इसके एक स्टैंडर्ड वेरिएंट पर काम कर रही है, जिसे विवो पैड 3 के नाम से जाना जाएगा। हालांकि, ब्रांड वर्तमान में इसकी लॉन्च डेट से पर्दा नहीं उठाया है, लेकिन संभावना है कि कंपनी इसे विवो X100 अल्ट्रा, X100s और X100s Pro के साथ 13 मई को चीन में लॉन्च कर सकती है।

Vivo Pad 3 स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 चिप से हो सकता है लैस
चीन में 3C सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म ने हाल ही में PA2455 मॉडल नंबर के साथ एक वीवो टैबलेट को मंजूरी दी है। टैबलेट को 44W फास्ट चार्जर के साथ देखा गया था, जो स्टैंडर्ड वीवो पैड 3 होगा।

टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन के मुताबिक, वीवो पैड 3 टैबलेट में स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिप होगा। आपको बता दें कि, स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट, स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 का एक टोन्ड-डाउन वर्जन है, जो  एंड्रॉयड फ्लैगशिप फोन में सबसे अधिक पावर प्रदान करता है।

हाल ही में लॉन्च हुए कुछ फोन, जैसे कि Xiaomi Civi 4 Pro, Redmi Turbo 3, और iQOO Z9x Turbo में Snapdragon 8s Gen 3 की सुविधा है। आगामी Realme GT Neo 6 में SD8G3 भी होगा। ऐसे में कहा जा रहा है कि वीवो पैड 3 स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 चिप से लैस होने वाला दुनिया का पहला टैबलेट होगा।

Vivo Pad 3 के संभावित स्पेसिफिकेशन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीवो पैड 3 में एक एलसीडी पैनल, एक स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट है, और 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। पैड 3 प्रो 16 जीबी तक एलपीडीडीआर5एक्स रैम और 512 जीबी तक स्टोरेज ऑफर करता है।

यह भी पढ़ेंः Moto Edge 50 Fusion फोन को Motorola India ने किया टीज, जानें सबकुछ

ऐसी संभावना है कि पैड 3, वीवो पैड 2 के समान हो सकता है, जो पिछले साल अप्रैल में लॉन्च हुआ था। पैड 2 में 12.1 इंच का एलसीडी पैनल है जो 2.8K रेजोल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करता है। इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 13 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सिस्टम और 44W फास्ट चार्जिंग के साथ 10,000mAh की पावरफुल बैटरी है।

यह भी पढ़ेंः Samsung के दो पावरफुल Power Bank लॉन्च, स्मार्टफोन के साथ लैपटॉप भी होंगे चार्ज, जानें कीमत

Vivo Pad 3 Pro की कीमत
वीवो पैड 3 प्रो की चीन में शुरुआती कीमत 2,999 युआन (लगभग 35,358 रुपए) है। इसलिए, ऐसा प्रतीत होता है कि पैड 3 लगभग 2,500 युआन (लगभग 29,401 रुपए) से शुरू हो सकता है। फिलहाल, कंपनी ने इसकी भारत में लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है।

5379487