Logo
election banner
Samsung Power Bank: सैमसंग ने भारतीय बाजार में दो पावरफुल पावर बैंक लॉन्च किया है। इसमें एक पावर बैंक 10,000mAh, जबकि दूसरा 20,000mAh बैटरी से लैस है। यहां इन दोनों की कीमत और खासियतों के बारे में बता रहे हैं।

Samsung Power Bank: दिग्गज मोबाइल फोन कंपनी सैमसंग ने भारत में दो पावरफुल पावर बैंक लॉन्च किए हैं। ये दोनों पावर बैंक में से एक 10,000mAh बैटरी, जबकि दूसरा 20,000mAh बैटरी के साथ आता है। दोनों पावर बैंक में काफी अंतर है। आइए सैमसंग के इन दोनों पावर बैंक की कीमत और खासियतों के बारे में विस्तार से जानते हैं।

सैमसंग ने लॉन्च किए 10,000mAh और 20,000mAh Power Bank
सैमसंग 10,000mAh पावर बैंक 10,000mAh की बैटरी से लैस है, जबकि 20,000mAh में समान आकार की एक बड़ी सेल है। बैटरी क्षमता के कारण, 10,000mAh पावर बैंक, 20,000mAh की तुलना में पतला और हल्का है। दोनों एक्सेसरीज में चार्जिंग स्टेटस के लिए एक बटन और चार एलईडी हैं, जो अंधेरे में यूजर्स के लिए लाइट के काम करते हैं।

सैमसंग 10,000mAh पावर बैंक में दो टाइप-सी पोर्ट हैं और यह क्यूई प्रमाणित भी है जिसका उपयोग एक साथ तीन डिवाइस को चार्ज करने के लिए किया जा सकता है। पोर्ट और वायरलेस चार्जिंग पैड सभी डिवाइसों को 7.5W पर पावर आउटपुट दे सकते हैं। जबकि, एक डिवाइस को अधिकतम 25W की स्पीड से चार्ज किया जा सकता है।

यह भी पढ़ेंः POCO का X6 Pro 5G फोन हुआ 7 हजार सस्ता, सेल खत्म होने से पहले करें Order, दमदार कैमरा के साथ मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर

दूसरी ओर, सैमसंग 20,000mAh पावर बैंक में तीन पोर्ट हैं जो सभी डिवाइसों को एक साथ 15W पावर आउटपुट दे सकते हैं। चार्जिंग स्पीड अधिकतम 45W है। कोई वायरलेस चार्जिंग स्पीड नहीं है। स्मार्टफोन के साथ-साथ, दोनों पावर बैंक स्मार्टवॉच, TWS इयरफोन, टैबलेट और यहां तक कि लैपटॉप को भी टॉप अप कर सकते हैं। सैमसंग पावर बैंक यूएसबी पीडी 3.0 और पीपीएस चार्जिंग प्रोटोकॉल को भी सपोर्ट करते हैं।

यह भी पढ़ेंः Realme GT Neo 6 फोन 9 मई को होगा लॉन्च, पर्पल वेरिएंट का डिजाइन आया सामने, जानें डिटेल्स

दोनों पावर बैंक की क्या है कीमत?
सैमसंग 10,000mAh और 20,000mAh पावर बैंक की कीमत क्रमशः 3,499 रुपए और 4,299 रुपए है। इन्हें बेज कलर में पेश किया गया है और इन्हें सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट, अमेजन, रिलायंस डिजिटल और रिटेल स्टोर्स के माध्यम से खरीदा जा सकता है।

इस वक्त आते हैं पावर बैंक काम
पावर बैंक की सबसे ज्यादा आवश्यकता सफर के दौरान पड़ती है। इसके अलावा, पावर बैंक उस समय भी काम आते हैं जब घर में बिजली चली गई हो और आपका मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच सहित अन्य गैजेट्स चार्ज न हो।

5379487