Logo
election banner
Samsung Galaxy A55, Galaxy A35 Launched In India: सैमसंग भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन Galaxy A55 और Galaxy A35 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इन दोनों फोन को दो कलर ऑप्शन में पेश किया है। यहां जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन।

Samsung Galaxy A55 and Galaxy A35 Launched In India: सैमसंग ने आखिरकार आज यानी 11 मार्च को भारत के साथ वैश्विक बाजारों में गैलेक्सी ए55 और गैलेक्सी ए35 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। दोनों फोन में 6.6 इंच की 120Hz FHD+ इन्फिनिटी-O सुपर AMOLED स्क्रीन है। A55 मॉडल लेटेस्ट Exynos 1480 SoC द्वारा संचालित है, जिसमें बेहतर GPU और NPU है। यह प्रोसेसर 15% फास्ट परफॉर्मेंस प्रदान करता है और फोन में A54 की तुलना में 70% बड़ा कूलिंग सिस्टम है। आइए कीमत और इनके खासियतों पर एक नजर डालते हैं।

Samsung Galaxy A55 और Galaxy A35 की कीमत और उपलब्धता
सैमसंग गैलेक्सी A35 और A55 ऑसम नेवी, ऑसम लेमन और ऑसम आइस ब्लू और आइस ब्लू कलर ऑप्शन में आते हैं। दोनों डिवाइस दो स्टोरेज ऑप्शन में आते हैं। गैलेक्सी ए 35 के 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 379 यूरो (USD 414 / लगभग 34,315 रुपए) है। जबकि, इसके 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 449 यूरो (USD 491 / लगभग 40,655 रुपए) है।

दूसरी तरफ, Samsung Galaxy A55 के 8GB + 128GB मॉडल की कीमत 479 यूरो (USD 523 / लगभग 43,370 रुपए) और 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 529 यूरो (USD 578 / लगभग 47,900 रुपए) है। A55 के 12GB रैम वेरिएंट की कीमत अभी उपलब्ध नहीं है। फोन आज, 11 मार्च से यूरोप के कई देशों में उपलब्ध होंगे।

Samsung Galaxy A55 के स्पेसिफिकेशन
इस फोन में 6.6 इंच की FHD+ (2340 x 1080 pixels) रेजोल्यूशन वाला Super AMOLED Infinity-O HDR Display है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और Corning Gorilla Glass Victus+ प्रोटेक्शन के साथ आता है। सैमसंग गैलेक्सी ए 55 में Exynos 1480 processor है, जो AMD Xclipse 530 GPU के साथ आता है, जिसे 8GB / 12GB रैम और 128GB / 256GB इंटरनल स्टोरेज से जोड़ा गया है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

यह भी पढ़ेंः कर्व्ड डिस्प्ले वाला लावा के धाकड़ फोन की सेल शुरू, जानें कीमत, ऑफर्स

कैमरे के मोर्चे पर, Galaxy A55 के रियर में तीन कैमरे हैं, जिसमें f/1.8 अपर्चर और OIS सपोर्ट वाला 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ f/2.2 अपर्चर वाला 12MP अल्ट्रा वाइड एंगल  कैमरा और f/2.4 अपर्चर वाला 5MP का मैक्रो सेंसर शामिल है। रात में फोटोग्राफी के लिए एक LED flash भी है। सेल्फी के लिए सैमसंग के इस फोन में f/2.2 अपर्चर वाला 32MP का फ्रंट कैमरा है। यह 25W fast charging सपोर्ट वाला 5000mAh बैटरी के साथ आता है।

हैंडसेट Samsung One UI 6.1 पर आधारित Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसका डायमेंशन 161.11×77.4×8.2mm और वजन 213g है। यह डुअल सिम (nano + nano / microSD) सपोर्ट के साथ आता है और इसमें अन्य फीचर्स के तौर पर इन डिस्प्ले फिंगरप्रींट सेंसर के साथ USB Type-C audio, Stereo speakers, Dolby Atmos, 5G SA / NSA, Dual 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 ac (2.4GHz + 5GHz), Bluetooth 5.3, GPS + GLONASS, USB Type-C, NFC जैसे ऑप्शन शामिल हैं।

यह भी पढ़ेंः Xiaomi 14 की भारत में सेल शुरू, कीमत और लॉन्च ऑफर देखें

Samsung Galaxy A35 के स्पेसिफिकेशन
गैलेक्सी A34 की तरह, लेटेस्ट गैलेक्सी A35 एक प्लास्टिक फ्रेम और एक प्लास्टिक बैक के साथ आता है। हालांकि, यह नए की आइलैंड डिजाइन (key island Design) को सपोर्ट करता है जिसमें पावर और वॉल्यूम की (volume keys) फ्रेम से थोड़ी ऊपर उठी हुई हैं। फोन में 6.6 इंच सेंटर पंच-होल सुपर AMOLED डिस्प्ले है, जो FHD+ रेजोल्यूशन (2340 x 1080 पिक्सल) और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन से लैस है।

यह भी पढ़ेंः वनप्लस को भारत में मिल रहा भरपूर प्यार, Nord CE 3 के बाद अब OnePlus Nord CE 4 लॉन्च के लिए तैयार

हुड के नीचे, स्मार्टफोन में Exynos 1380 SoC प्रोसेसर है, जिसे 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। कैमरे के मोर्चे पर सैमसंग गैलेक्सी ए 35 में 13MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है। जबकि, रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें OIS-असिस्टेड 50MP प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रावाइड यूनिट और 5MP मैक्रो स्नैपर शामिल है। सैमसंग के इस फोन को पावर देने वाली 5,000mAh की बैटरी है, जो 25W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़ेंः Realme ने Narzo 70 Pro 5G लॉन्च डेट का किया ऐलान, जानिए क्या मिलेगा खास

सॉफ्टवेयर के लिए, यह एंड्रॉयड 14-आधारित वन यूआई 6.1 पर काम करता है और कंपनी ने दावा किया है कि इसे 4 साल तक ओएस अपग्रेड और 5 साल तक सुरक्षा अपडेट मिलेगा। अन्य खासियतों में डिवाइस इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और डुअल स्टीरियो स्पीकर के साथ आता है। इसके साथ ही यह डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP67-रेटेड भी है।

5379487