Logo
election banner
Realme 12 Pro 5G Sale Live: रियलमी 12 प्रो 5जी स्मार्टफोन का 12GB रैम वाला वेरिएंट आज यानी 15 मार्च से बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। डिवाइस पर 4,000 रुपए की बैंक छूट मिल रही है।

Realme 12 Pro 5G Sale Live: रियलमी ने हाल ही में भारत में 12 प्रो 5जी स्मार्टफोन का अनावरण किया था। कंपनी ने शुरुआत में इस फोन 8GB+128GB और 8GB+256GB वेरिएंट को बिक्री के लिए उपलब्ध कराया था। अब, ब्रांड आज यानी 15 मार्च दोपहर 12 बजे से इसके टॉप एंड मॉडल- 12GB+256GB बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। कंपनी ने पहली सेल में डिवाइस पर जबरदस्त बैंक डिस्काउंट दे रही है नीचे डिवाइस पर मिलने वाली छूट, कीमत और इसके खासियतों की जानकारी दी गई है।

Realme 12 Pro 5G की भारत में कीमत
यह स्मार्टफोन 8GB/12GB और 128GB/256GB वेरिएंट में आता है। इसमें इसके 8GB+128GB और 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपए और 26,999 रुपए है। जबकि, इसके टॉप एंड मॉडल (12GB+256GB) की कीमत 28,999 रुपए है। लेकिन ग्राहक Axis Bank, HDFC Bank, ICICI Bank और  SBI कार्ड इस्तमाल करके डिवाइस की कीमत को 4,000 रुपए कम की जा सकती है। इस छूट के बाद फोन के 12GB रैम वेरिएंट को 24,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। ग्राहक इस फोन को फ्लिपकार्ट और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः आइकू का नया गेमिंग फोन बिक्री के लिए उपलब्ध, पहली सेल में 2,000 रुपए की छूट, यहां से करें ऑर्डर

ऐसे हैं Realme 12 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन
रियलमी का यह स्मार्टफोन Snapdragon 6 Gen 1 Processor से लैस आता है, जिसे 12GB तक रैम और 256 तक इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन में 6.7 इंच की बड़ी Full HD+ स्क्रीन है, जो बेहतर विजुअल प्रदान करती है। कैमरे के मोर्चे पर फोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP प्राइमरी कैमरे के साथ एक 8MP का कैमरा कैमरा और एक 32MP का कैमरा शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा है। डिवाइस 5000 mAh की पावरफुल बैटरी के साथ आता है।
 

jindal steel
5379487