Logo
election banner
OPPO F25 Pro 5G vs Realme 12 Pro Comparison: ओप्पो ने अपने F25 Pro 5G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस नए डिवाइस का मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुए Realme 12 Pro 5G से है। यहां इन दोनों फोन के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत की कंपैरिजन है।

OPPO F25 Pro 5G vs Realme 12 Pro Comparison: ओप्पो ने 29 फरवरी को भारतीय बाजार में अपने नए स्मार्टफोन OPPO F25 Pro 5G को लॉन्च कर दिया। यह स्मार्टफोन कई दमदार फीचर्स से लैस है और एक बजट डिवाइस है। लेकिन इस फोन को भारत में रियलमी के नए डिवाइस Realme 12 pro से मुकाबला करना पड़ेगा। क्योंकि, रियलमी 12 प्रो भी कई दमदार फीचर्स और लगभग ओप्पो एफ 25 प्रो के समान कीमत के साथ आता है। इसी को देखते हुए हमने इन दोनों स्मार्टफोन का कंपैरिजन (OPPO F25 Pro 5G vs Realme 12 pro) लेकर आए हैं, जिससे आपको दोनों में से किसी एक डिवाइस की खरीदारी करने में मदद मिलेगा।

OPPO F25 Pro 5G vs Realme 12 Pro Comparison: स्पेसिफिकेशन

OPPO F25 Pro 5G vs Realme 12 Pro: डिस्प्ले
ओप्पो F25 प्रो 5G 
में 120Hz तक की रिफ्रेश और 1100 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस के साथ 6.7 इंच का एक सेंटर पंच-होल AMOLED डिस्प्ले है। इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 2412 x 1080 पिक्सल (FHD+), 394 PPI और 10-बिट कलर गैमेट है। मिड-रेंज स्मार्टफोन IP54-रेटेड है, जिसका मतलब है कि यह पानी के छींटों और धूल का सामना कर सकता है। इसके साथ ही इसके फ्रंट पर पांडा ग्लास प्रोटेक्शन भी है। दूसरी ओर, रियलमी 12 प्रो 5जी में फुल-एचडी+ रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 800 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस वाला कर्व्ड 6.7 इंच AMOLED डिस्प्ले है।

प्रमुख अंतर: यहां देखें तो दोनों फोन की डिस्प्ले साइज लगभग समान हैं हालांकि, रियलमी डिवाइस में लगा डिवाइस एक कर्व्ड डिस्प्ले है, जो एक प्लस प्वाइंट है। इसलिए हम कह सकते हैं कि डिस्पले के मामले में रियलमी 12 प्रो 5जी एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है।

OPPO F25 Pro 5G vs Realme 12 Pro: कैमरा
बात करें ओप्पो एफ 25 प्रो 5जी की तो इस फोन में के रियर में तीन कैमरे हैं, जिसमें F/1.7 अपर्चर वाला 64MP का मेन कैमरा, F/2.2 अपर्चर वाला 8MP का वाइड एंगल कैमरा और एक F/2.4 अपर्चर वाला मैक्रो कैमरा शामिल है। जबकि, फ्रंट में F/2.4 अपर्चर वाला 32MP का कैमरा है। कैमरे का शूटिंग मोड: रियर: प्रो, वीडियो, फोटो, पोर्ट्रेट, नाइट, एक्स्ट्रा एचडी, पैनो, मैक्रो, स्लो-मोशन, टाइम-लैप्स, डुअल-व्यू वीडियो, स्टिकर, टेक्स्ट स्कैनर और गूगल लेंस; फ्रंट: वीडियो, फोटो, पोर्ट्रेट, नाइट, पैनो, टाइम-लैप्स, डुअल-व्यू वीडियो और स्टिकर है। दूसरी तरफ, Realme 12 Pro 5G में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें OIS, PDAF सपोर्ट, 26mm फोकल लेंथ और f/1.8 अपर्चर के साथ 50 MP का प्राइमरी Sony IMX 882 सेंसर, 2x ऑप्टिकल जूम और 4x लॉसलेस इन-सेंसर जूम वाला 32 मेगापिक्सल Sony IMX 709 टेलीफोटो सेंसर और एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर शामिल है। जबकि, सेल्फी के लिए इस रियलमी डिवाइस में f/2.4 अपर्चर वाला 16MP का कैमरा है।

प्रमुख अंतर: दोनों डिवाइस में कैमरा सेटअप लगभग समान है। हालांकि, रियलमी डिवाइस में OIS का सपोर्ट एक प्लस प्वाइंट है, जबकि ओप्पो फोन में रियलमी के मुकाबले बड़ा सेल्फी कैमरा है।

Moto G34 5G vs Poco M6 5G: मोटोरोला या पोको? किसपर करें भरोसा, दोनों में जबरदस्त टक्कर

OPPO F25 Pro 5G vs Realme 12 Pro: परफॉर्मेंस और स्टोरेज ऑप्शन
ओप्पो डिवाइस दो स्टोरेज ऑप्शन- 8GB + 128GB, 8GB + 256GB में आता है और यह मीडियाटेक डाइमेंशन 7050 SoC से लैस है, जिसे LPDDR4x रैम और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। वहीं, रियलमी 12 प्रो 5जी 8GB रैम और 128GB/256 GB स्टोरेज ऑप्शन में आता है। यह डिवाइस स्नैपड्रैगन 6 Gen 1 SoC से लैस आता है।

प्रमुख अंतर: रियलमी 12 प्रो 5जी में ओप्पो एफ 25 प्रो 5जी के मुकाबले बेहतर प्रोसेसर है। दोनों समान स्टोरेज ऑप्शन के साथ आते हैं।

iQoo Neo 9 Pro 5G vs Realme 12 Pro 5G: आइकू या रियलमी? दोनों में जबरदस्त टक्कर, जानें कौन किसपर भारी

OPPO F25 Pro 5G vs Realme 12 Pro: सॉफ्टवेयर और कनेक्टिविटी ऑप्शन
सॉफ्टवेयर के लिए, ओप्पो एफ 25 प्रो 5जी एंड्रॉयड 14 पर आधारित ColorOS 14 पर काम करता है और इसमें कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर डुअल सिम, 5G, WiFi 6, Bluetooth 5.2, GNSS और USB Type-C पोर्ट मिलता है। साथ ही यह इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। जहां तक बात रियलमी 12 प्रो 5जी की है तो यह realme UI 5.0 के साथ Android 14 OS पर काम करता है। कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर रियलमी 12 प्रो 5जी में वाई-फाई, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप सी जैसे ऑप्शन मिलते हैं। इसमें भी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है।

प्रमुख अंतर: सॉफ्टवेयर के मोर्चे पर दोनों डिवाइस समान हैं। क्योंकि दोनों एंड्रायड 14 पर चलते हैं।

OPPO F25 Pro 5G vs Realme 12 Pro: बैटरी और चार्जर
ओप्पो एफ 25 प्रो 5जी में 4880mAh/19.09Wh (रेटेड) 5000mAh/19.55Wh की बैटरी है, जो 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। दूसरी तरफ, रियलमी 12 प्रो 5जी में भी 5000mAh की बैटरी है, जो 67W फास्ट चार्जर के साथ आता है।

प्रमुख अंतर: दोनों डिवाइस समान बैटरी कैपेसिटी और चार्जर के साथ आते हैं। इसलिए इस मामले में दोनों लगभग समान है।

यह भी पढ़ेंः Samsung Galaxy S23 5G पर 40,000 रुपए की छूट, यहां से जल्द करें ऑर्डर

OPPO F25 Pro 5G vs Realme 12 Pro: डायमेंशन और वजन
ओप्पो के डिवाइस की ऊंचाई लगभग 16.16cm, चौड़ाई लगभग 7.47cm, मोटाई लगभग 0.75cm और वजन 177g है। वहीं, रियलमी डिवाइस का वजन 190g है और इसका डायमेंशन 161.5 x 74 x 8.8 mm है।

प्रमुख अंतर: अगर आपको एक हल्का डिवाइस पसंद है तो आप ओप्पो एफ 25 प्रो 5जी के साथ जा सकते हैं। क्योंकि इसका वजन रियलमी डिवाइस के मुकाबले कम है।

यह भी पढ़ेंः रियलमी के नए स्मार्टफोन की प्री-ऑर्डर लाइव, फटाफट यहां से करें बुक

OPPO F25 Pro 5G vs Realme 12 Pro Comparison: कीमत
ओप्पो एफ 25 प्रो 5जी दो- 8GB + 128GB और 8GB + 256GB वेरिएंट में आता है, जिसकी कीमत क्रमशः 23,999 रुपए और 25,999 रुपए है। दूसरी तरफ, रियलमी 12 प्रो 5जी के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपए और 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपए है।

प्रमुख अंतरः अगर आपका बजट 25 हजार रुपए से कम है तो आप ओप्पो एफ 25 प्रो 5जी के साथ जा सकते हैं। लेकिन अगर आपका बजट 25 हजार रुपए के आस-पास है तो आप रियलमी 12 प्रो 5जी को देख सकते हैं। ये आप पर निर्भर करता है कि आपका बजट क्या है।

यह भी पढ़ेंः भारत में इतने रुपए में लॉन्च होगा Samsung Galaxy A35 5G, लीक में सामने आए डिटेल्स

निष्कर्षः
वैसे तो हम किसी स्मार्टफोन को खरीदने का सलाह नहीं देते हैं लेकिन अगर आप एक कर्व्ड डिस्प्ले वाला डिस्प्ले चाहते हैं तो आप रियलमी 12 प्रो 5जी के साथ जाते हैं। हालांकि, कई लोग हल्का फोन ज्यादा पसंद करते हैं तो ऐसे में आप ओप्पो एफ 25 प्रो 5जी के साथ जा सकते हैं। दोनों फोन के स्पेसिफिकेशन लगभग समान है। साथ ही कीमत भी आस-पास ही है। इसलिए यहां आपका निर्णय अंतिम होगा कि आप किस फोन पर ज्यादा भरोषा करते हैं। हमारा काम आपको दोनों डिवाइस के खासियतों और कीमत की जानकारी और उनसे तुलना करना था जो हमने कर दिया है। ऐसे ही अन्य नए और पुराने स्मार्टफोन के कंपैरिजन जानने के लिए यहां क्लिक करें।

5379487