Logo
iQoo Neo 9 Pro 5G vs Realme 12 Pro 5G: आइकू अपने नए स्मार्टफोन नियो 9 प्रो को भारत में लॉन्च कर दिया है, जिसे ताजा रियलमी 12 प्रो से तगड़ी टक्कर मिल रही है। लेकिन दोनों में वाकई बेस्ट कौन-सा है? जानें

iQoo Neo 9 Pro 5G vs Realme 12 Pro 5G Comparison: आइकू ने अपने नियो 9 प्रो को भारत में लॉन्च कर दिया है, जिसका मुकाबला रियलमी के नए डिवाइस Realme 12 Pro से है। ये दोनों डिवाइस दमदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से लैस हैं। लेकिन कुछ मामलों में दोनों एक-दूसरे अलग हैं। ऐसे में हर कोई पैसा लगाने से पहले ये जानने के लिए उत्सुक होगा कि इन दोनों डिवाइस में से कौन सबसे बेहतर है। इन्हीं सब बातों को ध्यान रखते हुए हमने सोचा कि क्यों ने iQoo Neo 9 Pro और Realme 12 Pro के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमत की तुलना की जाए, जिससे आपको किसी एक स्मार्टफोन को खरीदने में मदद मिल सके। तो आइए आइकू और रियलमी के इन दोनों पर एक नजर डालते हैं।

iQoo Neo 9 Pro 5G vs Realme 12 Pro 5G: स्पेसिफिकेशन्स

iQoo Neo 9 Pro 5G vs Realme 12 Pro 5G: डिस्प्ले
बात करें iQoo Neo 9 Pro तो, इसमें 6.78 इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 3,000 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। दूसरी तरफ, Realme 12 Pro में 6.7 इंच का बड़ा AMOLED डिस्प्ले है, पैनल फुल-एचडी+ रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 500 निट्स HBM (हाई ब्राइटनेस मोड) और HDR10 सपोर्ट प्रदान करता है। पैनल के ऊपर 0.55mm डबल-रीइन्फोर्स्ड ग्लास है।

Redmi Note 13 Pro vs OnePlus Nord CE 3: नए फोन पर पिघल मत जाना! नोर्ड CE 3 देता है जबरदस्त टक्कर, जानें कौन बेहतर?

iQoo Neo 9 Pro 5G vs Realme 12 Pro 5G: परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर
आइकू नियो 9 प्रो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 2 चिपसेट द्वारा संचालित, स्मार्टफोन एक एड्रेनो 740 जीपीयू को भी इंटीग्रेट करता है। डिवाइस 12GB तक रैम और 256GB UFS 4.0 स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में आता है और यह  एंड्रॉयड 14 पर आधारित फनटच ओएस 14 पर काम करता है। ब्रांड ने इसे 3 एंड्रॉयड अपडेट के साथ-साथ 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा किया है। वहीं, Realme 12 Pro में 4nm स्नैपड्रैगन 6 Gen 1 SoC है और यह एंड्रॉयड 14 आधारित Realme UI 5.0 आउट-ऑफ-द-बॉक्स चलता है। इसमें अधिकतम 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलती है। यहां हम कह सकते हैं कि परफॉर्मेंस के मामले में आइकू बेहतर है।

OnePlus 12 vs OnePlus 12R: हमने आपका काम कर दिया आसान, यहां जानें वनप्लस 12 और 12 आर में कौन है सबसे बेस्ट

iQoo Neo 9 Pro 5G vs Realme 12 Pro 5G: कैमरे
आइकू डिवाइस में रियर में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50MP Sony IMX 920 सेंसर और 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है। साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है। दूसरी तरफ, Realme 12 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल Sony IMX882 प्राइमरी सेंसर, 2x ऑप्टिकल जूम के साथ 32 मेगापिक्सल Sony IMX702 टेलीफोटो सेंसर और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए रियलमी 12 प्रो में भी 16 मेगापिक्सल का कैमरा है।

Samsung Galaxy S24 Ultra vs iPhone 15 Pro Max: आईफोन से कम नहीं सैमसंग का नया फोन, हर मामले में देता है जबरदस्त टक्कर

iQoo Neo 9 Pro 5G vs Realme 12 Pro 5G: बैटरी
आइकू नियो 9 प्रो में 5,160 Mah की बैटरी मिलती है, जो 120W PD फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। दूसरी तरफ, रियलमी 12 प्रो 5जी में 5,000mAh की बैटरी है, जो 67W फास्ट चार्जर के साथ आता है। मैं रियलमी फोन लगभग 43 मिनट में 10 से 100 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है और iQoo Neo 9 Pro को लेकर दावा है कि यह 11 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज हो जाता है।

Realme 12 Pro 5G vs Redmi Note 13 Pro: दोनों एक दूसरे के बाप! जानें आपके लिए कौन सा बेस्ट?

iQoo Neo 9 Pro 5G vs Realme 12 Pro 5G: कीमत
आइकू ने अपने नियो 9 प्रो के 8GB+256GB और 12GB+256GB वेरिएंट की ऑरिजनल प्राइस क्रमशः 37,999 रुपए और 39,999 रुपए रखी है। लेकिन लॉन्च ऑफर का लाभ लेकर इस फोन की कीमत और कम की जा सकती है। डिवाइस 8GB+128GB वेरिएंट में भी आता है, जिसकी कीमत 35,999 रुपए है।  बात करें रियलमी 12 प्रो की तो इसके 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपए और 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपए है। आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि iQoo Neo 9 Pro का 128GB मॉडल 21 मार्च से सेल के लिए उपलब्ध होगा।

OPPO Reno 11 Pro 5G VS Redmi Note 13 Pro Plus 5G: दो नए स्मार्टफोन की बाजार में धूम, कीमत में मामूली फर्क...चुनें बेस्ट

iQoo Neo 9 Pro 5G vs Realme 12 Pro 5G: कौन है सबसे बेहतर?
बैटरी, चार्जर, प्रोसेसर पर नजर डालें तो इसमें कोई शक नहीं है कि आइकू फोन के सामने रियलमी डिवाइस कहीं नहीं टिकता। ऐसे में अगर आप एक गेमर्स और हाई क्वालिटी वाला गेम खेलते हैं तो आप आइकू नियो 9 प्रो के साथ जा सकते हैं। लेकिन, अगर आपका बजट 30 हजार रुपए से कम है तो बिना कुछ सोचे रियलमी 12 प्रो 5जी को खरीद लें। क्योंकि, रियलमी फोन कैमरे के मामले में आइकू से एक कदम आगे हैं। जहां आइकू नियो 9 प्रो में डुअल रियर कैमरा है, जबकि रियलमी 12 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसके साथ ही कम क्वालिटी वाला गेम भी रियलमी 12 प्रो में खेल सकते हैं। अंत में फैसला आपका होना चाहिए कि आप किस फोन के साथ आएं। क्योंकि, हम किसी भी डिवाइस को खरीदने की सलाह नहीं देते हैं।

5379487