Logo
OPPO Reno 11 Pro 5G VS Redmi Note 13 Pro Plus 5G Comparison: यहां हाल ही में लॉन्च हुए ओप्पो रेनो 11 प्रो 5जी स्मार्टफोन की तुलना रेडमी नोट 13 प्रो प्लस 5जी से की गई है। देखें आपके लिए कौन बेस्ट हो सकता है।

OPPO Reno 11 Pro 5G VS Redmi Note 13 Pro Plus 5G Comparison: भारतीय बाजार में एक के बाद एक नए स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं। इसमें हाल ही में रेडमी द्वारा पेश किए गए रेडमी नोट 13 सीरीज और ओप्पो द्वारा लॉन्च किए गए ओप्पो रेनो 11 5जी सीरीज शामिल है। रेडमी नोट 13 सीरीज का टॉप एंड मॉडल Redmi Note 13 Pro Plus 5G है तो वहीं ओप्पो रेनो 11 5जी सीरीज का टॉप मॉडल Redmi Note 13 Pro Plus 5G है। ये दोनों स्मार्टफोन एक दूसरे से मुकाबला करते हैं। इनकी कीमत में भी लगभग 6 हजार रुपये का अंतर है। ऐसे में अगर आप इन दोनों फोन में से किसी का चुनाव करने में परेशान हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। यहां हम इन दोनों फोन की कीमत, कैमरा बैटरी, प्रोसेसर, डिस्प्ले से लेकर उन सभी खासियतों की तुलना कर रहे हैं। इसके बाद हम ये भी बताएंगे कि आपके लिए इन दोनों में से कौन सा सबसे बेस्ट हो सकता है। तो चलिए जानते हैं।

OPPO Reno 11 Pro 5G VS Redmi Note 13 Pro Plus 5G Comparison: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

डिस्प्ले
OPPO Reno 11 Pro 5G में 6.7-इंच AMOLED, 3D कर्व्ड, AGC ड्रैगनट्रेल, HDR 10+ डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz, रेजोल्यूशन 1080 x 2412 पिक्सल और पीक ब्राइटनेस 1600 निट्स तक है। दूसरी तरफ Redmi Note 13 Pro Plus 5G में भी 6.67 इंच की AMOLED, 3D कर्व्ड, ब्लू लाइट फिल्टर, डॉल्बी विजन, HDR 10+ डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1220 x 2712 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आता है।

कैमरा सेटअप
दोनों फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिए गए हैं। बात करें ओप्पो रेनो 11 प्रो 5जी तो इसमें F/1.8 अपर्चर वाला 50MP वाइड एंगल लेंस, f/2.2 अपर्चर वाला 8 MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एक f/2.0 अपर्चर वाला 
32 MP टेलीफोटो लेंस शामिल है। दूसरी तरफ, रेडमी नोट 13 प्रो प्लस 5जी में f/1.65 अपर्चर वाला 200 MP वाइड एंगल लेंस, f/2.2 अपर्चर वाला अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एक f/2.4 अपर्चर वाला 2MP मैक्रो लेंस है। जहां तक बात फ्रंट कैमरा की है तो तो ओप्पो के फोन में आपको f/2.4 अपर्चर वाला 32MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा तो वहीं रेडमी के फोन में f/2.45 अपर्चर वाला 16 MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। अब, दोनों फोन के कैमरे की तुलना की जाए तो रियर कैमरे में तो रेडमी नोट 13 प्रो प्लस 5जी आगे निकल जाता है लेकिन फ्रंट कैमरा के मामले में ओप्पो डिवाइस बाजी मारता है।

बैटरी
ओप्पो रेनो 11 प्रो 5जी में 4600 mAh क्षमता वाली Li-Polymer बैटरी है, जो Super VOOC 80W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसे लेकर कंपनी दावा करती है कि डिवाइस इस चार्जर के माध्यम से मात्र 10 मिनट में 45 % चार्ज हो जाता है। दूसरी तरफ, रेडमी नोट 13 प्रो प्लस 5जी में 5000mAh की Li-Polymer बैटरी है, Hyper 120W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। रेडमी का दावा है कि यह महज 19 मिनट में 100 % चार्ज हो जाता है।

यह भी पढ़ेंः इंफिनिक्स ने लॉन्च किया धांसू स्मार्टफोन, मिलेगा 50MP डुअल कैमरे के साथ पावरफुल बैटरी, कीमत भी कम

प्रोसेसर और सॉफ्टवेयर
सॉफ्टवेयर की बात करें तो ओप्पो रेनो 11 प्रो 5जी ColorOS कस्टम पर आधारित Android v14 पर काम करता है। वहीं, रेडमी नोट 13 प्रो प्लस 5जी MIUI कस्टम पर आधारित Android v13 ओएस पर चलता है। जहां एक तरफ ओप्पो का डिवाइस MediaTek Dimensity 8200 MT6896Z प्रोसेसर द्वारा संचालित है तो दूसरी तरफ, रेडमी का धाकड़ फोन MediaTek Dimensity 7200 Ultra प्रोसेसर के साथ आता आता है।

OPPO Reno 11 Pro 5G VS Redmi Note 13 Pro Plus 5G Comparison: वेरिएंट और कीमत
ओप्पो रेनो 11 प्रो 5जी सिंगल वेरिएंट- 12+256GB में आता है और इसकी कीमत 39,999 रुपये है। वही, रेडमी नोट 13 प्रो प्लस 5जी को कुल तीन वेरिएंट में पेश किया गया है। लेकिन बात करें 12+256GB मॉडल की तो कंपनी ने इसकी कीमत 33,999 रुपये रखी है। यानी कीमत के आधार पर देखें तो कम कीमत पर आपको रेडमी का फोन ओप्पो डिवाइस के समान स्टोरेज के साथ मिल जाएगा।

किसे खरीदना चाहिए?
जहां तक बात इन दोनों फोन में से किसी का चुनाव करने की तो ये आप पर निर्भर करती है कि आपकी बजट क्या है और आप अपने फोन में क्या चाहते हैं। लेकिन हम यहां रेडमी डिवाइस के साथ जाना चाहेंगे। क्योंकि, इस डिवाइस की कीमत भी कम है और इसकी बैटरी क्षमता हो या फिर चार्जिंग स्पीड या फिर कैमरा ओप्पो के फोन से बेहतर है।

5379487