Logo
election banner
Moto G34 vs Poco M6 5G Comparison: मोटोरोला का Moto G34 5G स्मार्टफोन पोको के M6 5G स्मार्टफोन को टक्कर देता है। दोनों फोन की कीमत लगभग समान है। ऐसे में हमने सोचा कि क्यों न इन दोनों फोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत की तुलना की जाए जिससे आपको किसी एक का चुनाव करने में मदद मिले।

Moto G34 5G vs Poco M6 5G Comparison: मोटोरोला ने इस साल जनवरी में अपने Moto G34 बजट स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। जबकि, पिछले साल (2023) दिसंबर महीने में Poco M6 5G का अनावरण हुआ था। यानी अब दोनों स्मार्टफोन के लॉन्च हुए लगभग एक महीना से ज्यादा हो गया। इसलिए हमने सोचा कि क्यों ने इन दोनों फोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत की तुलना की जाए ताकि ग्राहकों को इनमें से किसी एक डिवाइस का चुनाव करने में मदद मिले।

पोको और मोटोरोला के फोन की कीमत लगभग समान है साथ ही स्पेसिफिकेशन भी एक जैसे हैं। हालांकि, दोनों में कुछ भिन्नताएं भी हैं। तो चलिए इन दोनों फोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत पर एक नजर डालते हैं।

Moto G34 5G vs Poco M6 5G Comparison: स्पेसिफिकेशन
मोटोरोला स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम आउट-ऑफ-द-बॉक्स चलता है। कंपनी ने यह भी पुष्टि की है कि स्मार्टफोन को एंड्रॉयड 15 अपडेट और तीन साल का सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा। यह डिवाइस 8GB तक रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। कैमरे के मोर्चे पर मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में 50MP डुअल रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा है। स्मार्टफोन IP52 रेटिंग के साथ आता है और इसमें 5000 mAh की बैटरी है।

यह भी पढ़ेंः हमने आपका काम कर दिया आसान, यहां जानें वनप्लस 12 और 12 आर में कौन है सबसे बेस्ट

जहां तक बात पोको एम6 की है तो इसमें 6.74 इंच की HD+ डिस्प्ले है और यह मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ चिपसेट द्वारा संचालित है। स्मार्टफोन 8GB तक रैम प्रदान करता है और दो स्टोरेज ऑप्शन 128GB और 256GB में आता है। स्मार्टफोन में 50MP का रियर मेन कैमरा और 5000 mAh की बैटरी है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए पोको एम 6 5जी में 5MP का कैमरा है। पोको काय ह स्मार्टफोन Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

Specifications Moto G34 5G Poco M6 5G
डिस्प्ले 6.5-inch HD+ IPS, 1600 x 720, 20:9, 120Hz, 500 nits 6.74-inch HD+, 1600 x 720, 20:9, 90Hz, 600 nits
प्रोसेसर Snapdragon 695 6nm with Adreno 619 GPU MediaTek Dimensity 6100+ with Mali-G57 MC2 GPU
रैम 4GB/8GB 4GB/6 GB/8GB
स्टोरेज 128GB 128GB/256GB
रियर कैमरा 50MP (f/1.8) + 2MP (Macro, f/2.4) 50MP (f/1.8)
फ्रंट कैमरा 16MP (f/2.4) 5MP
बैटरी 5000 mAh 5000 mAh
ऑपरेटिंग सिस्टम Android 14 Android 13
डायमेंशन और वजन 162.7 x 74.6 x 8mm, 180g 168mm (Hight) x 8.19mm (Depth), 195g (Weight)

Moto G34 5G vs Poco M6 5G Comparison: कीमत
मोटोरोला जी 34 5 जी दो स्टोरेज ऑप्शन में आता है, जिसमें 4GB+128GB वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपए है। जबकि, 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपए है। दूसरी तरफ, Poco M6 5G 4GB/6GB/8GB रैम और 128GB/256GB स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 4GB+128GB वेरिएंट की कीमत 9,499 रुपए है। जबकि, 6GB+128GB और 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत क्रमशः 10,499 और 11,999 रुपए है।

Realme 12 Pro 5G vs Redmi Note 13 Pro: दोनों एक दूसरे के बाप! जानें आपके लिए कौन सा बेस्ट?

Moto G34 5G vs Poco M6 5G: दोनों में से किसपर लगाएं दांव?
हम किसी भी फोन की खरीदारी का सलाह नहीं देते हैं लेकिन हम यहां इतना कहेंगे कि अगर आपका बजट 10 हजार रुपए से कम है तो आप पोको एम 6 5जी के साथ जा सकते हैं। लेकिन मोटो जी 34 5जी भी इस बजट रेंज में एक बेहतर विकल्प है।

5379487