Logo
election banner
Lenovo Tab M11 Launch Date In India: लेनोवो ने भारतीय बाजार के लिए Tab M11 लैपटॉप को लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली है। कंपनी ने कहा है कि वह 26 मार्च को Lenovo Tab M11 को पेश करेगा।

Lenovo Tab M11 Launch Date In India: लेनोवो ने आखिरकार अपने नए टैबलेट टैब एम11 टैबलेट की लॉन्च डेट की पुष्टि कर दी। अमेजन माइक्रोसाइट के अनुसार, टैबलेट 26 मार्च को लॉन्च होगा, जिसकी बिक्री सुबह 11 बजे से शुरू होगी। इसके साथ ही ये भी कंफर्म हो गया हो गया है कि भारत में यह टैबलेट अमेजन के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी ने इस टैबलेट से पहली बार CES 2024 में पर्दा उठाया था, जो अब लॉन्च होने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

Lenovo Tab M11 के स्पेसिफिकेशन
लेनोवो टैब एम11 में 1920 x 1200 रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 11 इंच का IPS LCD डिस्प्ले है। यह Heilo G88 chipset से लैस होगा, जिसे 8GB तक रैम और माइक्रोएसडी के माध्यम से 128GB तक विस्तार योग्य स्टोरेज के साथ आने की उम्मीद है। इसमें बेहतरीन बैटरी बैकअप के लिए 7,040mAh की बड़ी बैटरी पैक होगी जो 15W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

लेनोवो टैब एम 11 एंड्रॉयड 13 आउट ऑफ बॉक्स के साथ आता है और ब्रांड ने वादा किया है कि उसे एंड्रॉयड 14 और 15 अपडेट प्राप्त होंगे। इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट और रियर कैमरा है जिसमें 8 मेगापिक्सल या 13 मेगापिक्सल का सेंसर हो सकता है।

यह भी पढ़ेंः ऑनर जल्द लॉन्च करेगा नया पावरफुल Smartphone, UAE सर्टिफिकेशन साइट पर आया नजर

कनेक्टिविटी ऑप्शन में लेनोवो के इस टैबलेट में वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.1 और USB-C पोर्ट शामिल हैं, जिसमें डॉल्बी एटमॉस तकनीक सपोर्ट वाला डुअल स्पीकर और 3.5mm ऑडियो जैक है। इसका डायमेंशन 166.31 x 55.26 x 7.15mm और वजन 465 ग्राम है।

यह भी पढ़ेंः 16 इंच FHD AMOLED डिस्प्ले, 16GB रैम के साथ लॉन्च हुआ सैमसंग का नया लैपटॉप, जानें कीमत-फीचर्स

Lenovo Tab M11 की कीमत
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि भारत में इस टैबलेट की कीमत कितनी होगी। CES में इसके 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज के लिए 179 अमेरिकी डॉलर के मूल्य टैग के साथ घोषणा की गई थी। टैबलेट 8GB रैम + 128GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में भी आता है, जो संभवतः भारत में आएगा।

5379487