Logo
election banner
Honor 200 Lite Launch Date: ऑनर अपने Honor 200 सीरीज के स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। ऐसा लग रहा है कि कंपनी इस लाइनअप में एक लाइट मॉडल भी पेश करेगी, जिसे हाल ही में UAE सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है।

Honor 200 Lite Launch Soon: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ऑनर अपनी आगामी स्मार्टफोन सीरीज पर काम कर रहा है। मॉडल नंबर LLY-NX1 वाले ऑनर 200 लाइट नामक हैंडसेट को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में TRDA सर्टिफिकेशन मिला है, जिसे संकेत मिलता है कि कंपनी ऑनर 200 के साथ लाइट मॉडल को भी पेश करेगी। हालांकि, लिस्टिंग से स्मार्टफोन के बारे में कोई ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई, लेकिन इतना पता चलता है कि ऑनर की आगामी सीरीज 'Honor 200 Series' होगी और इसमें एक लाइट मॉडल शामिल होगा।

नवंबर 2023 में चीन में लॉन्च की गई ऑनर 100 सीरीज (Honor 100 Series) में केवल बेस और प्रो मॉडल शामिल थे। लेकिन, ऐसा लगता है कि ऑनर 200 लाइट लाइनअप में एक नया मॉडल होगा।

Honor 200 Lite
Honor 200 Lite

फिलहाल, TRDA सर्टिफिकेशन से हॉनर 200 लाइट के बारे में कोई और स्पेसिफिकेशन सामने नहीं आया है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में कंपनी इससे जुड़ी कुछ जानकारियां साझा कर सकती है। इसलिए तब तक आइए ऑनर 100 सीरीज के स्पेसिफिकेशन पर एक नजर डाल लेते हैं।

यह भी पढ़ेंः सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट हुआ इंफिनिक्स का नया फोन, स्टोरेज, रैम, बैटरी और डिजाइन का खुलासा, जल्द लॉन्च की उम्मीद

ऐसे हैं Honor 100 Series के स्पेसिफिकेशन
ऑनर 100 सीरीज में शामिल ऑनर 100 और 100 प्रो दोनों में क्वाड-कर्व्ड OLED डिस्प्ले के साथ आते हैं है, लेकिन फ्रंट कैमरा डिजाइन दोनों में अलग हैं। ऑनर 100 में सिंगल पंच-होल कैमरा है जबकि प्रो में पिल-आकार का डुअल-लेंस सेटअप है। इनके रियर कैमरा मॉड्यूल भी अलग हैं।

ऑनर 100 में 6.7-इंच डिस्प्ले और ऑनर 100 प्रो में 6.78-इंच डिस्प्ले हैं, जो एक OLED पैनल हैं।  यह डिस्प्ले 1.5K रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और हाई ब्राइटनेस प्रदान करता है। सेल्फी के लिए दोनों स्मार्टफोन में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर है।

यह भी पढ़ेंः 16 इंच FHD AMOLED डिस्प्ले, 16GB रैम के साथ लॉन्च हुआ सैमसंग का नया लैपटॉप, जानें कीमत-फीचर्स

हॉनर 100 स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर से लैस आता है, जबकि 100 प्रो स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 द्वारा संचालित है। दोनों फोन में 50MP OIS सपोर्ट वाला प्राइमरी रियर कैमरा और 12MP का अल्ट्रावाइड लेंस है। प्रो वेरिएंट में एक 32MP का टेलीफोटो कैमरा भी है, जो बेस वेरिएंट में नहीं है।

इसके अलावा, दोनों फोन में 100W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी है। हालांकि, प्रो वेरिएंट 66W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ भी आता है। अन्य फीचर्स के तौर पर आपको ऑनर के इन दोनों स्मार्टफोन में वाई-फाई 6ई, ब्लूटूथ 5.3 सहित और भी बहुत शामिल है।

jindal steel
5379487