Logo
vivo T2x 5G: फ्लिपकार्ट पर month end mobile fest लाइव है। सेल में vivo T2x 5G फोन 31% की तगड़ी छूट और 10,100 रुपए के एक्सचेंज बोनस के साथ मात्र ₹2,899 रुपए में मिल रहा है।

vivo T2x 5G: यदि आप कोई स्मार्टफोन लेने का प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट month end mobile fest चल रही हैं। यह सेल 21 मई से शुरु हो चुकी हैं, जो 28 मई तक जारी रहेगी। ऐसे में यह समय स्मार्टफोन खरीदने के लिए बेस्ट है।

इसलिए इस सेल से आज हम आपके लिए  vivo T2x 5G को लेकर है। खास बात है कि फोन पर धांसू डिस्काउंट के साथ एडिशन बैंक ऑफर भी मिल रहा है। चलिए एक नजर फोन के स्पेसिफिकेशन पर भी डाल लेते हैं। 

vivo T2x 5G की कीमत और ऑफर्स 
वीवो T2x 5G फोन फ्लिपकार्ट पर इस समय  31 प्रतिशत की जबरदस्त छूट के साथ खरीद के लिए उपलब्ध है। इसका ओरिजनल प्राइस 18,999 रुपए हैं लेकि आप इस डिवाइस को मात्र 12,999 रुपए में अपना बना सकते हैं। साथ ही फोन को यदि आप चुनिंद बैंक कार्ड  से खरीदते हैं, तो आपको 500 रुपए तक का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट भी मिल जाता है।

खास बात है कि फोन पर आपको 10,100 रुपए का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। इस प्रकार आप इस फोन को महज 2899 रुपए में घर ले जा सकते हैं। हालांकि यह ऑफर फ्लिपकार्ट की टर्म एंड कंडीशन पर निर्भर करता है। इसके अलावा इस फोन को आप मात्र 458/month नो कोस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। 

vivo T2x 5G की खूबियां 
वीवो का यह फोन 6 GB RAM और 128 GB ROM के साथ आता है। डिवाइस में यूजर्स को दो कलर ऑप्शन- Marine और Blue मिलते हैं। फोन में 16.71 cm (6.58 inch) Full HD+ Display दी गई है। 

बात करें फोन में कैमरा की तो इसमें 50MP का रियर कैमरा + 2MP का सेकेंडरी कैमरा मिलता हैं। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का Front Camera दिया गया है। 

ये भी पढे़ः- Best Online Games: घर बैठे पैसे कमाने के 5 आसान तरीके, सिर्फ गेम खेलकर महीने के कमाएं लाखों; फटाफट करें ट्राई

डिवाइस में पावर के लिए 5000 mAh की दमदार बैटरी मिलती हैं। यह फोन Mediatek Dimensity 6020 Processor पर रन करता है। 


 

jindal steel hbm ad
5379487