CMF Phone 2 Pro भारत में लॉन्च: दो 50MP कैमरा, ग्लॉसी डिजाइन और 6 साल की सिक्योरिटी गारंटी, जानें कीमत

CMF Phone 2 Pro Launched: Nothing की सब-ब्रांड CMF ने अपना नया स्मार्टफोन CMF Phone 2 Pro भारत सहित वैश्विक स्तर पर लॉन्च कर दिया है। यह फोन अपने पहले वर्जन से कई सुधारों के साथ आया है और मिड-रेंज सेगमेंट में किफायती विकल्प के रूप में पेश किया गया है। CMF Phone 2 Pro के डिज़ाइन में इस बार बड़ा बदलाव किया गया है, जहां पिछला मॉड्यूलर बैक डिज़ाइन बरकरार है, लेकिन अब बैक पूरी तरह से सील्ड है जिससे फोन पहले से ज्यादा स्लिम और पानी प्रतिरोधी हो गया है। फिर भी, इसमें एक्सेसरीज़ को स्क्रू या यूनिवर्सल कवर के जरिए जोड़ा जा सकता है।
इसके अलावा फोन में बेहतरीन फोटोग्राफी के लिए TrueLens Engine 3.0, Ultra XDR, Auto Tone, Portrait Optimizer, Motion Photo और Night Mode जैसे फीचर मिलते हैं, जो पिक्चर क्वालिटी शानदार बना देते हैं। आइए अब इस लेटेस्ट स्मार्टफोन की कीमत और अन्य डिटेल्स के बारें में भी विस्तार से जानते हैं।
ये भी पढ़े-ः OnePlus 13s जल्द भारत में होगा लॉन्च: Shortcut Key के साथ मिलेगी 6.32-इंच डिस्प्ले और नया डिजाइन
CMF Phone 2 Pro के फीचर्स
CMF Phone 2 Pro फोन में MediaTek का Dimensity 7300 Pro 5G प्रोसेसर है, जो 4nm प्रोसेस पर आधारित है और 2.5GHz तक की क्लॉक स्पीड के साथ 8-कोर CPU प्रदान करता है। यह दो वेरिएंट में आता है: 8GB RAM + 128GB स्टोरेज और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज, जिसे 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। गेमिंग के शौकीनों के लिए इसमें BGMI में 120FPS और PUBG में 90FPS तक की हाई फ्रेम रेट सपोर्ट है।
शानदार कैमरा
कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 50MP का मुख्य कैमरा (f/1.88 अपर्चर, EIS और PDAF), 50MP का टेलीफोटो लेंस (2x ऑप्टिकल ज़ूम और 20x डिजिटल ज़ूम), और 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा (119.5° व्यू) शामिल है। फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है। इसके कैमरा फीचर्स में TrueLens Engine 3.0, Ultra XDR, Auto Tone, Portrait Optimizer, Night Mode और Motion Photo शामिल हैं। वीडियो रिकॉर्डिंग 4K@30FPS, 1080p@60FPS और स्लो मोशन 120FPS तक संभव है।
ये भी पढ़े-ः Oppo Reno 14: Magic Cube बटन और iPhone जैसे डिजाइन के साथ होगा लॉन्च, लीक हुई डिटेल
दमदार बैटरी और 6 साल तक सिक्योरिटी का वादा
इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग और 5W रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह ड्यूल सिम, NFC, Wi-Fi 6, और Bluetooth 5.3 सपोर्ट करता है, साथ ही सभी जरूरी 5G बैंड्स के साथ आता है। फोन को IP54 रेटिंग मिली है जो इसे धूल और हल्की फुहारों से सुरक्षित बनाती है। अन्य सेंसर में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट, एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, कंपास, और X-एक्सिस लीनियर वाइब्रेटर शामिल हैं। फोन में Nothing OS 3.2 दिया गया है जो Android 15 पर आधारित है। कंपनी इसके लिए 3 साल के Android अपडेट और 6 साल तक सिक्योरिटी पैच देने का वादा करती है।
बॉक्स में फोन के साथ एक टाइप-सी चार्जिंग केबल, 33W PD चार्जर, स्क्रीन प्रोटेक्टर (पहले से लगा हुआ), एक फोन केस, सिम इजेक्टर टूल और वारंटी कार्ड शामिल है। यह फोन चार रंगों में उपलब्ध है – नारंगी (Orange), हल्का हरा (Light Green), काला (Black), और सफेद (White)।
CMF Phone 2 Pro की भारत में कीमत
CMF Phone 2 Pro की भारत में कीमत ₹18,999 (128GB वेरिएंट) और ₹20,999 (256GB वेरिएंट) रखी गई है। लेकिन 5 मई को Flipkart पर लॉन्च ऑफर के तहत यह ₹1,000 की अतिरिक्त छूट के साथ ₹17,999 और ₹19,999 में उपलब्ध होगा। यूरोप में इसकी कीमत €259 और €289, यूके में £219 और £249, UAE में AED 799 और AED 1,099 रखी गई है।
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS