Oppo Reno 14: Magic Cube बटन और iPhone जैसे डिजाइन के साथ होगा लॉन्च, लीक हुई डिटेल

Oppo Reno 14: ओप्पो ने भारत में हाल ही में Oppo Reno 13 और Oppo Reno 13 Pro को लॉन्च किया है। अब खबरें है कि ब्रांड अगली Reno सीरीज़ के स्मार्टफोन्स Oppo Reno 14 पर काम कर रही है। सामने आई लीक जानकारी के मुताबिक, Reno 14 सीरीज़ स्लिम और हल्के डिज़ाइन के साथ आएगी, जिसमें मेटल मिड-फ्रेम होगा। इसी बीच, एक विश्वसनीय टिप्स्टर ने Oppo Reno 14 की कुछ संभावित आधिकारिक तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें इसका डिज़ाइन iPhone से इंस्पायर देखा जा सकता है।
ये भी पढ़े-ः 7300mAh बैटरी वाले vivo T4 5G पहली सेल कल: 2 हजार की बैंक छूट के साथ मिलेगा तगड़ा एक्सचेंज बोनस, देखें डिटेल
Oppo Reno 14 का संभावित डिज़ाइन
Reno 14 Pro मॉडल का एक पहले का लीक रेंडर Oppo Reno 13 Pro जैसे डिज़ाइन को दर्शाता था। अब Weibo पर टिप्स्टर Digital Chat Station द्वारा साझा की गई दो नई तस्वीरें Reno 14 के संभावित डिज़ाइन की झलक देती हैं।
पहली तस्वीर में फोन का बैक पैनल और कैमरा मॉड्यूल साफ दिखाई देता है। फोन के ऊपरी हिस्से में फ्लैट सफेद फिनिश है, जिसमें कैमरे R-आकार में लगे हैं — दो कैमरे बाईं ओर और तीसरा एक कैप्सूल-शेप रिंग में। नीचे की ओर ट्रिपल LED फ्लैश है, जो एक रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल में मौजूद है।
ये भी पढ़े-ः आ गए बिना पानी के चलने वाले सस्ते Cooler: भीषण गर्मी में मिलेगी AC जैसी ठंडक; कीमत 2 हजार से भी कम
इसके मेटल कैमरा रिंग और स्मूथ चाम्फर्ड एजेस का डिज़ाइन पुराने iPhone मॉडल्स, जैसे कि iPhone 12 की याद दिलाता है। Oppo ने यहां एक फ्लैट, एक-पीस ग्लास रियर पैनल चुना है, जो कैमरा मॉड्यूल के आसपास थोड़ा उठा हुआ नजर आता है।
दूसरी तस्वीर साइड व्यू को दर्शाती है, जिसमें वॉल्यूम और पावर/अनलॉक बटन एक ही साइड पर दिखते हैं। फोन का साइड प्रोफाइल इसे बेहद पतला दिखाता है, जो पहले आई रिपोर्ट के हल्के और पतले डिज़ाइन के दावे की पुष्टि करता है।
मैजिक क्यूब बटन भी होगा शामिल
हालांकि पहले की रिपोर्ट में बताया गया था कि Reno 14 Pro मॉडल में एक Magic Cube बटन देखने को मिलेगा, लेकिन अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि यह बटन बेस मॉडल Reno 14 में होगा या नहीं। बता दें कि Oppo Reno 13 और Reno 13 Pro में मेटल (एल्युमिनियम) मिड-फ्रेम पहले से ही मौजूद है।
