7300mAh बैटरी वाले vivo T4 5G पहली सेल कल: 2 हजार की बैंक छूट के साथ मिलेगा तगड़ा एक्सचेंज बोनस, देखें डिटेल

vivo T4 5G First Sale Tomorrow: वीवो ने हाल ही में अपना शक्तिशाली स्मार्टफोन vivo T4 5G को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। यह फोन 7300mAh बैटरी और अल्ट्रा स्लिम डिजाइन के साथ आता है। अब यह फोन कल यानी 29 अप्रैल से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। पहली सेल के तहत फोन पर 2 हजार रुपए का बैंक डिस्काउंट समेत एक्सचेंज बोनस, कैशबैक ऑफर , स्टूडेंट बेनिफिटेस जैसे ढेरों डिस्काउंट ऑफर किए जा रहे हैं। यदि आप इस फोन को खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो आइए इसके फर्स्ट सेल ऑफर और अन्य डिटेल्स के बारें में जानते हैं।
vivo T4 5G First Sale Tomorrow: ऑफर प्राइस
वीवो के T4 5G फोन को भारत में 29 अप्रैल दोपहर 12 बजे से अधिकारिक वीवो इंडियो स्टोर के साथ फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदा जा सकता है। पहली सेल के तहत फोन को HDFC/AXIS/ SBI जैसे चुनिंदा क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर आपको पूरे 2 हजार रुपए की छूट दी जा रही है। वहीं, एक्सचेंज बोनस के तहत आप फोन पर अलग से 2 हजार रुपए का डिस्काउंट पा सकते हैं।
इसके अलावा, फोन पर 6 Months No Cost EMI ऑप्शन, vivo Student Program, 500 रुपए का वाउचर, 15 दिनों की रिप्लेसमेंट वारंटी जैसे ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। यह फोन 2 स्टोरेज वेरिएंट में आता है। इनकी कीमत इस प्रकार है-
- 8GB + 128GB- ₹23,999
- 12GB + 256GB- ₹25,999
vivo T4 5G First Sale Tomorrow: क्या है खास?
Vivo T4 5G में 6.77 इंच की Quad-Curved AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, AI पर्सनलाइज़्ड आई प्रोटेक्शन और 5000 निट्स की लोकल पीक ब्राइटनेस के साथ आती है।
Vivo T4 5G सेगमेंट की सबसे बड़ी 7,300mAh हाई-डेंसिटी बैटरी के साथ आता है, जो 90W FlashCharge को सपोर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि यह फोन 33 मिनट में 50% और 65 मिनट में 100% तक चार्ज कर हो सकता है। यह फोन Snapdragon 7s Gen 3 पर रन करता है, जो इसे सेगमेंट का सबसे फास्ट स्मार्टफोन बनाता है। इसमें AI Game Voice Changer (आपकी आवाज़ को गेमिंग में बदलने की सुविधा), Game-Eye Protection (गेमिंग के दौरान आंखों की सुरक्षा) और Precise Wet-Hand Touch Control ( गीले हाथों से भी सटीक टच रिस्पॉन्स) जैसे फीचर्स शामिल है। इसके अलावा, फोन में IR ब्लास्टर भी है, जिससे आप AC, TV, सेट-टॉप बॉक्स, प्रोजेक्टर, एयर प्यूरीफायर आदि को आसानी से कंट्रोल कर सकते है।
स्मार्ट AI फीचर्स
Vivo T4 5G नवीनतम Android 15 पर बेस्ड FunTouch OS 15 पर चलता है। कंपनी डिवाइस को 2 साल के Android सॉफ़्टवेयर अपडेट और 3 साल के सुरक्षा पैच देगी। इसमें स्मार्च AI फीचर्स की सुविधा मिलती है, जिससे यूजर्स अपने फोटो को एडिट करने के साथ-साथ नोट्स और डॉक्यूमेंट को भी बना सकते हैं। इनमें AI Erase , AI Photo Enhance, Live Text, AI Note Assistant, Super Documents और Circle to Search जैसे फीचर्स शामिल है।
कैमरा और अन्य फीचर्स
Vivo T4 5G में पीछे की तरफ 50MP का OIS प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 2MP का सेकेंडरी सेंसर भी है और सेल्फी के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा (f/2.0 अपर्चर) दिया गया है। इसे IP65 रेटिंग मिली है, जिससे यह धूल और पानी की छींटों से सुरक्षित रहता है।