OnePlus 13s जल्द भारत में होगा लॉन्च: Shortcut Key के साथ मिलेगी 6.32-इंच डिस्प्ले और नया डिजाइन

OnePlus 13s Launched Date: OnePlus ने अधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि उसका अगला स्मार्टफोन, OnePlus 13s जल्द ही भारत में लॉन्च होने जा रहा है। कंपनी ने सोमवार को इस डिवाइस का पहला आधिकारिक टीज़र साझा किया, जिसमें इसके डिज़ाइन, कलर ऑप्शन और कुछ प्रमुख फीचर्स की जानकारी दी गई है। यह फोन Snapdragon 8 Elite चिपसेट से लैस होगा। फोन में मेटल फ्रेम और नया Shortcut Key भी होगा।
OnePlus 13s: डिज़ाइन और कलर ऑप्शन
कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर OnePlus 13s की लॉन्च की घोषणा की। हालांकि इसकी सटीक लॉन्च तारीख अभी सामने नहीं आई है, लेकिन टीज़र में ‘Coming Soon’ टैग के साथ इसके रियर डिज़ाइन की झलक दी गई है। फोन को ब्लैक और पिंक रंगों में दिखाया गया है, जिसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप नजर आता है।
ये भी पढ़े-ः Oppo Reno 14: Magic Cube बटन और iPhone जैसे डिजाइन के साथ होगा लॉन्च, लीक हुई डिटेल
डिज़ाइन के लिहाज से यह फोन पूरी तरह से OnePlus 13T जैसा ही लगता है, जो हाल ही में चीन में लॉन्च किया गया था। कलर ऑप्शंस के नाम कंपनी आने वाले हफ्तों में घोषित कर सकती है।
OnePlus 13s: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
OnePlus ने पुष्टि की है कि OnePlus 13s में Snapdragon 8 Elite चिपसेट मिलेगा। इसमें 6.32 इंच का Full-HD+ डिस्प्ले (1,264×2,640 पिक्सल) होगा, जो 120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट और 1,600 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आएगा। फोन में मेटल फ्रेम और नया Shortcut Key होगा, जो पारंपरिक Alert Slider की जगह लेगा।
ये भी पढ़े-ः 7300mAh बैटरी वाले vivo T4 5G पहली सेल कल: 2 हजार की बैंक छूट के साथ मिलेगा तगड़ा एक्सचेंज बोनस, देखें डिटेल
फोटोग्राफी के लिए, फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें दो 50MP का मेन सेंसर, और एक 16Mp सेल्फी कैमरा शामिल होगा। इसके अलावा इसमें 6,260mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
OnePlus 13s, OnePlus का पहला ऐसा डिवाइस होगा जिसमें अलर्ट स्लाइडर की जगह शॉर्टकट बटन दिया गया है। यह फोन IP65 रेटिंग के साथ डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट भी होगा। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और ColorOS 15.0 आधारित Android 15 मिलेगा। यह फोन 16GB तक LPDDR5X रैम और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आ सकता है।
