स्टंटबाजी पर सख्त एक्शन: बुलेट पर सात लोगों के साथ फर्राटे भर रहा था ड्राइवर, हापुड़ पुलिस ने लगाया 9 हजार जुर्माना

Hapur Stuntbaazi on bullet: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में सात सवारी के साथ बुलेट राइडिंग का वीडियो सामने आया है। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने सख्त एक्शन लिया है। वाहन मालिक के खिलाफ 9 हजा रुपए का जुर्माना लगाया है।
वीडियो देखें...
सात बच्चों के साथ बुलट पर स्टंटबाजी का यह वीडियो उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले का है। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने 9 हजार रुपए का चालान काटा है। pic.twitter.com/PISGWwEnTh
— sonelal.kushwaha (@KushwahaK45286) June 18, 2024 ओवर स्पीड थी बाइक
दरअसल, यूपी में स्टंटबाजी के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं। पश्चित यूपी के हापुड़ जिले में सामने आए स्टंटबाजी के इस वीडियो में बुलेट पर सात लोग सवार हैं। इसमें कुछ बच्चे भी शामिल हैं। बाइक की स्पीड भी काफी तेज है। ऐसे में बुलेट चालक की यह लापरवाही खतरनाक साबित हो सकती थी।
पुलिस ने की कार्रवाई
लिस ने वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए 9500 रुपए का चालान बनाकर भेजा है। हापुड़ पुलिस की मानें तो बाइक पर क्षमता से अधिक सवारी बैठाकर चलने का वीडियो वायरल हुआ है। जो कि बाइक पर सवार लोगों के लिए खतरनाक है ही। अन्य वाहन चालकों के लिए भी उनकी यह हरकत जानलेवा हो सकती है।
