स्टंटबाजी पर सख्त एक्शन: बुलेट पर सात लोगों के साथ फर्राटे भर रहा था ड्राइवर, हापुड़ पुलिस ने लगाया 9 हजार जुर्माना

Stuntbaazi on bullet in Hapur 
X
हापुड़ में बुलेट पर खतरनाक स्टंट करते लोग।
Hapur Stuntbaazi on bullet: पश्चित यूपी के हापुड़ में आए स्टंटबाजी का जो वीडियो सामने आया है। उसमें बुलेट पर कुछ बच्चों के साथ सवार सात लोग सवार हैं। पुलिस ने 9 हजार जुर्माना लगाया है।

Hapur Stuntbaazi on bullet: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में सात सवारी के साथ बुलेट राइडिंग का वीडियो सामने आया है। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने सख्त एक्शन लिया है। वाहन मालिक के खिलाफ 9 हजा रुपए का जुर्माना लगाया है।

वीडियो देखें...

ओवर स्पीड थी बाइक
दरअसल, यूपी में स्टंटबाजी के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं। पश्चित यूपी के हापुड़ जिले में सामने आए स्टंटबाजी के इस वीडियो में बुलेट पर सात लोग सवार हैं। इसमें कुछ बच्चे भी शामिल हैं। बाइक की स्पीड भी काफी तेज है। ऐसे में बुलेट चालक की यह लापरवाही खतरनाक साबित हो सकती थी।

Hapur Stuntbaazi on bullet
Hapur Stuntbaazi on bullet

पुलिस ने की कार्रवाई
लिस ने वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए 9500 रुपए का चालान बनाकर भेजा है। हापुड़ पुलिस की मानें तो बाइक पर क्षमता से अधिक सवारी बैठाकर चलने का वीडियो वायरल हुआ है। जो कि बाइक पर सवार लोगों के लिए खतरनाक है ही। अन्य वाहन चालकों के लिए भी उनकी यह हरकत जानलेवा हो सकती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story