काकोरी शौर्यगाथा एक्सप्रेस: काकोरी ट्रेन एक्शन के 100 साल पूरे होने पर लखनऊ में कार्यक्रम 

Kakori Train Action Day
X
Kakori Train Action Day
काकोरी कांड के 100 साल पूरे होने पर उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में 9 अगस्त को कार्यक्रम हो रहे हैं। इस दौरान 12 बोगी की काकोरी शौर्यगाथा एक्सप्रेस शुरू की गई, जो सभी जिलों में दो दिन रुकेगी।

Kakori shaurya gatha express: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार, 9 अगस्त को काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव मनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। काकोरी ट्रेन एक्शन के 100 साल पूरे होने पर विविध कार्यक्रम होने हैं। रेलवे ने काकोरी शौर्यगाथा एक्सप्रेस शुरू की है। जो स्कूली बच्चों, युवाओं व लोगों को काकोरी ट्रेन घटना से रूबरू कराएगा।

12 बोगी वाली यह ट्रेन हर जिले में दो दिन रुकेगी। ट्रेन में काकोरी शौर्यगाथा पर आधारित सचल प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जो स्कूली बच्चों को 100 साल पहले हुए काकोरी कांड का महत्व समझने में सहायक होगी। इस दौरान बच्चों की क्विज प्रतियोगिता और जीवन गाथा पर आधारित अन्य सामूहिक गतिविधियां भी होंगी।

kakori train action day
kakori train action day

काकोरी ट्रेन एक्शन के 100 साल पूरे होने पर शुक्रवार को विशेष डाक टिकट प्रकाशित की जाएगी। मोटर साइकिल रैली, 6 दिनी स्मरणोत्सव मेला, वीरों व शहीदों के परिजनों का सम्मान, अभिलेख प्रदर्शनी और पौधरोपण कार्यकम होंगे। इस दौरान शहीद स्मारकों, अमृत सरोवरों और अमृत वाटिकाओं में 100-100 पौधे रोपे जाएंगे।
9 अगस्त को पूरे प्रदेश में कार्यक्रम होंगे। विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह में नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। विजेताओं को प्रमाण-पत्र भी दिए जाएंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story