Phulpur by-election: फूलपुर उपचुनाव में SP कैंडिडेट के खिलाफ FIR दर्ज, BSP ने लगाया अमर्यादित टिप्पणी का आरोप

Phulpur by-election
X
समाजवादी पार्टी प्रत्याशी मुजतबा सिद्दीकी। (फाइल फोटो)
UP Bypolls: फूलपुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी मुजतबा सिद्दीकी के खिलाफ अनुसूचित जाति के लिए अमर्यादित टिप्पणी के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है।

Phulpur by-election: उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में फूलपुर विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी मुजतबा सिद्दीकी के खिलाफ अनुसूचित जाति के लिए अमर्यादित टिप्पणी करने पर एफआईआर दर्ज की गई है। बसपा के फूलपुर विधानसभा क्षेत्र इकाई के अध्यक्ष राजकुमार गौतम की तहरीर पर सराय इनायत थाने में केस दर्ज किया गया है। मुजतबा सिद्दीकी पर एक टीवी चैनल में डिबेट के दौरान अमर्यादित टिप्पणी का आरोप लगाया गया है।

सपा प्रत्याशी ने कहा है कि वंचित समाज उनके साथ है। उन्होंने अपनी समझ से किसी के लिए भी कोई आपत्तिजनक बात नहीं की है, फिर भी यदि किसी को उनकी बातों से ठेस पहुंची हो तो वह क्षमायाचना करते हैं।

खबर अपडेट हो रही है...

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story