Rajasthan News: घायल कमांडो ने अस्पताल में तोड़ा दम, 5 दिन पहले जैसलमेर लगी थी गोली; उपराष्ट्रपति की सुरक्षा में शामिल होने आया था जवान

MDM hospital Jodhpur
X
MDM hospital Jodhpur
Rajasthan News: जैसलमेर में पुलिस की ईआरटी टीम के कमांडो के सिर में मंगलवार को गोली आर-पार हो गई थी। जिसे गंभीर हालत में जोधपुर रेफर किया गया था। रविवार को घायल कमांडो ने अस्पताल में दम तोड़ दिया है। +-

Rajasthan News: जैसलमेर में पुलिस की ईआरटी टीम के कमांडो के सिर में मंगलवार को गोली आर-पार हो गई थी। जिसे गंभीर हालत में जोधपुर रेफर किया गया था। रविवार को घायल कमांडो ने अस्पताल में दम तोड़ दिया है। लेकिन अभी भी इसका पता नहीं लगया जा सका कि गोली कैसी लगी है, फिलहाल पुलिस की टीम जांच करने में जुटी है।

यह घटना मंगलवार 11 जून को जैसलमेर में रास्ते पर हुई। बता दें, रास्ते पर ही कमांडो के सिर में अचानक से गोली लग गई, जो सिर से आरपार हो गई। घटना की सूचना मिलते ही एसपी सुधीर कुमार जवाहिर घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी जुटाई। लेकिन गोली लगने की वजह सामने नहीं आई है।

ग्रीन कॉरिडोर बनाकर जोधपुर लाया गया था
मृतक कमांडो जवान दिनेश कुमार पुत्र माला राम सांचौर जिले के रहने वाले हैं। जो 11 जून को इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम की 10 जवानों की टोली के साथ एक गाड़ी में बैठकर जोधपुर से जैसलमेर जा रहे थे। लेकिन जैसलमेर से करीब 20 किलोमीटर पहले ही जवान दिनेश कुमार के घटना हो गई। आनन फानन में घटना के बाद घायल जवान दिनेश कुमार को गंभीर हालत में ग्रीन कॉरिडोर बनाकर जैसलमेर से जोधपुर लाया गया था।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ की सुरक्षा में लगी थी ड्यूटी
मृतक कमांडो जवान दिनेश कुमार को घटना के तुरंत बाद जैसलमेर के जवाहिर अस्पताल में घायल जवान को 4 यूनिट ब्लड चढ़ाया गया। बता दें उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ 2 दिवसीय जैसलमेर दौरे पर 13 जून को आए थे, उनकी सुरक्षा को लेकर जवान पहुंचा था। इसी दौरान यह घटना हो गई। जिसमें रविवार की दोपहर करीब 11 बजे अस्पताल में दम तोड़ दिया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story