Rajasthan Weather: राजस्थान के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात, जयपुर सहित 11 जिलों में बारिश का अलर्ट; 10 जुलाई से बदलेगा मौसम का मिजाज

Weather Update Today
X
जानें कैसा रहेगा आज का मौसम।
Rajasthan Weather: राजस्थान में एक हफ्ते से झमाझम बारिश हो रही है, लेकिन अब इसकी रफ्तार कुछ धीमी हुई है। मौसम विभाग ने भी 11 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

Rajasthan Weather: राजस्थान में एक हफ्ते से झमाझम बारिश हो रही है, लेकिन अब इसकी रफ्तार कुछ धीमी हुई है। रविवार को श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ समेत कई जिलों में 24 घंटे से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने भी 11 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

तेज बारिश की वजह से कई जगहों पर सड़को पर पानी भर गया। वहीं हनुमानगढ़ में एक मकान की छत गिर गई। जिसमें 2 सगे भाइयों की मौत हो गई। लगातार बारिश की वजह से कई जिलों की नदियां उफान पर हैं। वहीं शनिवार से जयपुर-चौथ का बरवाड़ा-शिवाड़ मार्ग बंद है।

यातायात रहा प्रभावित
कोटा को एमपी से जोड़ने वाले रास्ते पर पुलिया में तेज पानी भरने की वजह से पूरा दिन यातायात प्रभावित रहा। हालांकि रविवार सुबह से यातायात शुरू हो गया है। वहीं सवाई माधोपुर में बनास नदी पर उफान आने से चौथ का बरवाड़ा, शिवाड़ जयपुर मार्ग बाधित करीब 19 घंटे तक बाधित रहा।

खाने-पीने के सामान लाने में हो रही परेशानी
टोंक जिले में भी लगातार दो दिनों तक हुई बारिश से विजय सागर बांध पर चादर चलने के कारण पुलिया पर रविवार सुबह भी पानी बह रहा है। यहां के कई जगहों पर गुरुवार रात से बिजली नहीं है। इन इलाकों के लोक खाने-पीने के सामान लेने के लिए भी जान जोखिम में डालकर अपने गांव पहुंच रहे हैं।

कई जिलों में बारिश का अलर्ट
शनिवार को प्रदेश के उत्तर-पूर्वी इलाकों में हल्की बारिश हुई। वहीं राजधानी जयपुर में भी दिनभर बादल छाए रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई। हालांकि मौसम विज्ञान के मुताबिक रविवार को पूर्वी राजस्थान के 11 जिलों में बारिश होने का अलर्ट है। जबकि चूरू, हनुमानगढ़, जयपुर, अलवर, भरतपुर, झुंझुनूं, सीकर, दौसा, धौलपुर, करौली और सवाई माधोपुर के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का यलो अलर्ट है।

10 जुलाई से बदलेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, 10 जुलाई से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। इस दौरान प्रदेश के कई जिलों जैसे धौलपुर, करौली, बूंदी, बारां, कोटा, सवाई माधोपुर, टोंक, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, उदयपुर, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा, डूंगरपुर और बांसवाड़ा में बारिश की शुरुआत हो सकती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story