MP Mausam: फिर बदलेगा मौसम, भोपाल सहित कुछ जिलों में हल्की बौछारों की उम्मीद

MP Weather Update
X
MP Weather Update
MP Mausam: बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास बने दो सकुर्लेशन आज बदलेंगे। जिसकी वजह से लो प्रेशर एरिया में, 24 से 25 सितंबर के बीच फिर से प्रदेश में बारिश शुरू होगी। जो दो से तीन दिन चलेगी।

भोपाल (संजीव सक्सेना)। राजधानी भोपाल सहित कुछ जिलों में रविवार-सोमवार की रात से सोमवार शाम तक मौसम फिर बदलेगा। इस बीच कहीं कहीं बौछारें पड़ने के साथ ही बादल छाए रह सकते हैं। बंगाल की खाड़ी में बने दो सकुर्लेशन सोमवार को लो प्रेशर एरिया में बदलेंगे, इससे 24 से 25 सितंबर से प्रदेश में फिर से बारिश का दौर शुरू हो सकता है। इसके दो से तीन दिन चलने की उम्मीद है। भोपाल में भी इस बीच दो से तीन दिन बादल, बारिश और बौछारों का मौसम रहने की उम्मीद है। मौसम केंद्र के अनुसार सोमवार तक भोपाल सहित एक दर्जन जिलों में बौछारें पड़ेंगी। मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के अनुसार अभी खाड़ी में बने दो सकुर्लेशन सोमवार को लो प्रेशर एरिया में बदलेंगे, जिससे बुधवार से गुरुवार के बीच प्रदेश में फिर से बारिश शुरू हो सकती है।

दिन में उमस ने किया परेशान
रविवार को सुबह से धूप खिली, दोपहर के समय हल्के बादलों का आना जाना रहा। इससे दिन का पारा एक डिग्री गिरकर 33.8 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2ण्5 डिग्री अधिक है। तापमान 34 डिग्री तक रहने से दिन के समय उमस और गर्मी लोगों को परेशान करती रही। हालांकि, देर रात शहर में बौछारों की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें: 38 जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश, कल से स्ट्रांग सिस्टम, जानें कैसा रहेगा मौसम

अभी यहां है सिस्टम
श्री शुक्ला के अनुसार अभी मानसून ट्रफ बीकानेर, गुना, सागर, बिलासपुर व चांदबली से गुजरते हुए दक्षिण पूर्व दिशा की ओर बंगाल की खाड़ी तक सक्रिय है। इससे कुछ नमी भोपाल सहित कुछ जिलों में रविवार रात से सोमवार तक बारिश की उम्मीद है।

यहां बौछारों की उम्मीद
सोमवार तक भोपाल, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ आदि जिलों में बादल छाएए रहने के साथ बौछारें पड़ेंगी। शेष जिलों में मौसम धूप छांव का रहेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story