MP में बढ़ी ठिठुरन, 6 डिग्री गिरा तापमान: इंदौर, भोपाल और जबलपुर समेत 16 जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट

mp weather today
X
MP में बढ़ी ठिठुरन, 6 डिग्री गिरा तापमान: इंदौर, भोपाल और जबलपुर समेत 16 जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट
मध्यप्रदेश में ठिठुरन बढ़ गई है। मौसम विभाग ने बुधवार (11 नवंबर) को भोपाल, इंदौर और जबलपुर सहित एमपी के 16 जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया है।

MP weather update: मध्यप्रदेश में बर्फीली हवाओं (icy winds) से ठिठुरन बढ़ गई है। दिन और रात के तापमान में 6 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग (Meteorological Department) ने बुधवार को भोपाल, इंदौर और जबलपुर सहित एमपी के 16 जिलों में कोल्ड वेव (शीत लहर) का अलर्ट जारी किया है। बताया, अगले 4-5 दिन मौसम ऐसा ही रहेगा।

मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश में ठंड की वजह जेट स्ट्रीम हवाएं और पश्चिम-उत्तर भारत में एक्टिव पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) है। जेट स्ट्रीम हवाएं (jet stream winds) 12.6 किमी की ऊंचाई पर 240 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चल रही हैं।

भोपाल-इंदौर कोल्ड-डे, जबलपुर में सर्द हवाएं
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, राजधानी भोपाल, इंदौर, उज्जैन और शाजापुर में बुधवार को कोल्ड-डे रहेगा। जबकि, जबलपुर, सागर, सिवनी, सीहोर, दमोह, नरसिंहपुर, विदिशा, नर्मदापुरम, रायसेन, राजगढ़, धार और आगर-मालवा में सर्द हवाएं चलेंगी।

यह भी पढ़ें: सर्द हवाओं से ठिठुर रहा दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा में अगले तीन दिनों तक कोल्ड वेव का अलर्ट

पचमढ़ी में 3.5 डिग्री गिरा पारा, भोपाल इंदौर में 10 डिग्री से कम
प्रदेश और लद्दाख में बर्फबारी और जेट स्ट्रीम हवाओं का असर मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में दिख रहा है। पचमढ़ी का पारा 3.5 डिग्री गिरकर न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया। भोपाल-इंदौर में भी रिकॉर्ड सर्दी पड़ रही है। सोमवार रात यहां का तापमान 7.8 डिग्री और 8.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। ग्वालियर, उज्जैन, जबलपुर में भी तापमान 10 डिग्री से कम रहा। रायसेन, राजगढ़, शाजापुर, शिवपुरी और छतरपुर में भी कड़ाके की ठंड रही।

दिन में भी बढ़ी ठंड, 25 डिग्री से नीचे रहा तापमान

  • मंगलवार को भोपाल-इंदौर के अलावा जबलपुर, दमोह, सिवनी, नरसिंहपुर, सागर, नर्मदापुरम, विदिशा, रायसेन, राजगढ़, आगर-मालवा और धार जैसे शहरों में कोल्ड वेव का असर दिखा। यहां दिन में लोक ठंड से कांपत रहे।
  • भोपाल में दिन का तापमान 23.4 डिग्री, इंदौर का 22.1 डिग्री, ग्वालियर का 23.2 डिग्री, उज्जैन का 23.5 डिग्री और जबलपुर का 22.0 डिग्री रहा। पचमढ़ी में दिन का सबसे कम तापमान 20.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
  • बैतूल में 22.7 डिग्री, रायसेन में 22.4 डिग्री, रतलाम में 23.2 डिग्री, धार में 23.1 डिग्री, शिवपुरी में 25 डिग्री, दमोह में 24 डिग्री, खजुराहो में 23.8 डिग्री, नौगांव में 24 डिग्री, रीवा में 22.5 डिग्री, सागर में 23.4 डिग्री, सतना में 23 डिग्री, सीधी में 21.8 डिग्री, टीकमगढ़ में 23 डिग्री, उमरिया में 23.6 डिग्री और मलाजखंड में 21.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

नवंबर में भी पड़ी रिकॉर्ड ठंड
एमपी में सर्दी ने नवंबर महीने में भी रिकॉर्ड तोड़े हैं। भोपाल में, 36 साल बाद इतनी ठंड पड़ी है। इंदौर, उज्जैन, जबलपुर और ग्वालियर में भी तापमान सामान्य से 7 डिग्री तक नीचे रहा। दिसंबर में ठंड और बढ़ने की संभावना है। ग्वालियर, उज्जैन और चंबल संभाग में सर्वाधिक ठंड पड़ने की संभावना है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story