Hit And Run: ग्वालियर में रोड क्रॉस करते समय तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, पांच फीट तक उछले युवक

Gwalior Hit And Run
X
पुलिस का कहना है कि घटना में घायल दोनों युवकों में से किसी ने भी शिकायत नहीं कराई है।
मध्यप्रदेश के ग्वालियर में Hit And Run का वीडियो सामने आया है। रोड क्रॉस करते समय तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक सवार युवक पांच फीट तक उछले। घटना कब हुई? युवक कौन थे? कार किसकी थी? पुलिस इन सवालों के जवाब तलाश रही है।

ग्वालियर। ग्वालियर में रविवार को हिट एंड रन का वीडियो सामने आया है। रोड क्रॉस कर रहे बाइक सवारों को टक्कर मारते हुए ड्राइवर कार को स्पीड में भगा ले गया। टक्कर से बाइक सवार 5 फीट उछले। घटना चिरवाई नाका कंपू इलाके की बताई जा रही है, लेकिन कब हुई? पुलिस को भी नहीं पता। कंपू थाने की पुलिस का कहना है कि घटना में घायल दोनों युवकों में से किसी ने भी शिकायत नहीं कराई है।

युवक सिर के बल रोड पर गिरे
चिरवाई नाके के पास एक पोल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद हुई है। पुलिस इसी फुटेज के आधार पर जानकारी जुटा रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बाइक पर दो युवक सवार हैं। रोड क्रॉस करने के लिए ट्राले के सड़क से गुजर जाने का वेट करते हैं। ट्राले के निकल जाने पर जैसे ही आगे बढ़ते हैं, ठीक तभी कार उन्हें टक्कर मारते हुए निकल जाती है। युवक सिर के बल रोड पर गिरे। ऐसा बताया जा रहा है कि राहगीरों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story