स्वामित्व योजना: कौन हैं सीहोर के मनोहर मेवाड़ा? जिनसे PM मोदी ने किया संवाद, जानें क्या हुई बात 

Swamitva Yojana, Sehore, Manohar Mewada interact with PM Narendra Modi
X
स्वामित्व योजना: कौन हैं सीहोर के मनोहर मेवाड़ा, जिनसे PM मोदी ने किया संवाद, जानें क्या हुई बात।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार (18 जनवरी) को 65 लाख हितग्राहियों को सम्पत्ति कार्ड वितरित किए। इस दौरान सीहोर के पीपलिया मीरा निवासी मनोहर मेवाड़ा से संवाद कर सफलता का राज जाना।

PM Modi with Manohar Mewada: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को स्वामित्व योजना के तहत देश के 65 लाख हितग्राहियों को सम्पत्ति कार्ड वितरित किए। इस दौरान उन्होंने सीहोर के पीपलिया मीरा निवासी मनोहर मेवाड़ा से वर्चुअल संवाद किया। पीएम मोदी ने मनोहर से स्वामित्व योजना के जरिए उनके जीवन में आए बदलावों की जानकारी ली।

मनोहर मेवाड़ा ने पीएम मोदी को बताया, उनके पास अपनी के कोई दस्तावेज नहीं थे। इसलिए बैंक लोन नहीं मिल पा रहा था। स्वामित्व योजना से सम्पत्ति कार्ड मिलने के बाद 10 लाख रुपए लोन मिल गया। इस लोन से हमने 5 गाय और एक भैंस लेकर डेयरी फार्म शुरू किया। जिससे हर माह 30 हजार रुपए की आमदनी होती है।

यह भी पढ़ें: सीहोर MP का ऐतिहासिक शहर; नर्मदा, तवा और बांद्रा संगम पर आकर्षक झरने

डेयरी के साथ खेती भी करते हैं मेवाड़ा
सीहोर के मनोहर मेवाड़ा ने पीएम मोदी को बताया कि डेयरी के साथ वह खेती भी करते हैं। उनके इस काम में परिवार के लोग भी हाथ बंटाते हैं। हर महीने उन्हें 16 हजार रुपए महीने बैंक किस्त जमा करनी पड़ती है। शेष राशि परिवार के भरण पोषण व अन्य कार्य में खर्च करते हैं।

यह भी पढ़ें: PM मोदी ने 65 लाख स्वामित्व संपत्ति कार्ड बांटे: कहा- 100 लाख करोड़ से ज्यादा की आर्थिक गतिविधियों का रास्ता खुलेगा

मनोहर मेवाड़ा को पीएम मोदी का सुझाव
मनोहर का अनुभव सुनने के बाद पीएम मोदी ने कहा, मुझे खुशी है कि स्वामित्व योजना से जीवन की मुश्किलें कम हो रही हैं। यह योजना आप जैसे लाखों लोगों की आमदनी बढ़ा रही है। हमारी कोशिश है कि देश के हर नागरिक का शीश गर्व से ऊंचा रहे और जीवन में सुगमता आए। पीएम मोदी ने मनोहर मेवाड़ा से कहा, वह गांव के अन्य लोगों को योजना से अवगत कराएं।


MP में 16 लाख स्वामित्व कार्ड बांटे
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि एमपी में 16 लाख स्वामित्व कार्ड वितरण किए गए हैं। हर व्यक्ति जिसने गांव और खेत में अपना मकान बनाया है, उसे स्वामित्व का अधिकार मिला। सिवनी में मैं खुद 200 करोड़ के निर्माण कार्यों का लोकार्पण करके आया हूं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story