Logo
election banner
MP Weather Update: मध्य प्रदेश में गर्मी का पारा बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में 22 जिलों में रात और 25 में दिन के तापमान में 6 डिग्री तक बढ़ोतरी हुई है। फरवरी में पहली बार दमोह, टीकमगढ़ और खजुराहो में पारा 34 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया।

भोपाल। मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज रोज बदल रहा है। पिछले 24 घंटे में 22 जिलों में रात का पारा एक से 6 डिग्री तक बढ़ा है। जबकि 25 जिलों में दिन के तापमान में एक से तीन डिग्री तक बढ़ोतरी हुई है। लगातार गर्मी का पारा बढ़ने से प्रदेश के 28 जिलों में अधिकतम टेंपरेचर 32 डिग्री सेल्सियस के पार चल रहा है। वहीं 20 जिलों में रात का टेम्प्रेचर 15 डिग्री के ऊपर है। लेकिन मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले तीन दिन ग्वालियर-चंबल में बारिश होने होगी। ओले गिरने भी गिर सकते हैं। जबकि भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत प्रदेश के अन्य हिस्से में मौसम साफ रहेगा। दमोह, टीकमगढ़ और खजुराहो में पारा फरवरी में पहली बार 34 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। 

आगे क्या: इन जिलों में हो सकती है बारिश, गिर सकते हैं ओले
मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि पिछले दिनों दो वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव हुए। इनकी वजह से चक्रवाती हवाओं का घेरा भी बना रहा। इसके कारण एमपी में बारिश का दौर रहेगा। मंगलवार को ग्वालियर-चंबल के श्योपुर, मुरैना, भिंड और दतिया में हल्की बारिश हो सकती है। बुधवार को भिंड, मुरैना जिले में ओले भी गिर सकते हैं। दतिया, ग्वालियर, भिंड-मुरैना में हल्की बारिश होने का अनुमान भी है। 22 फरवरी को सिस्टम कमजोर हो जाएगा, लेकिन बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। भिंड, ग्वालियर-दतिया जिले में बूंदाबांदी हो सकती है।

शिवपुरी में कम और खजुराहो में सबसे ज्यादा पारा 
खजुराहो में सबसे ज्यादा गर्मी का अहसास हुआ। यहां अधिकतम पारा 34.4 डिग्री दर्ज किया गया। टीकमगढ़ 34, दमोह 34,  मंडला 33.6, भोपाल 33, खंडवा 33.1, धार 32.7, सागर 32.9, उमरिया 32.7 और सतना में 32.2 डिग्री पारा रहा। ग्वालियर में 32.4, जबलपुर 32 और उज्जैन में 32 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।  शिवपुरी में सबसे कम 25 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। पचमढ़ी में पारा 27.8 डिग्री सेल्सियस रहा।

टीकमगढ़ में ज्यादा और राजगढ़ में सबसे कम रहा रात का पारा
न्यूनतम तापमान की बात करें तो ग्वालियर में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पारा 6 डिग्री बढ़ा है। दतिया में 5.3 डिग्री तापमान में बढ़ोतरी हुई है। प्रदेश में सबसे ज्यादा रात का पारा टीकमगढ़ में रहा। यहां 19.2 तापमान रिकॉर्ड हुआ। ग्वालियर में 19, उमरिया 18.6, सीधी 17.4, जबलपुर 17, सिवनी 17, रायसेन 18, भोपाल 16.6 और दतिया में 15.9 पारा रहा। सबसे कम राजगढ़ में 13.4 रात का पारा दर्ज किया गया। उज्जैन 13.8 डिग्री तापमान रहा। 

5379487